कंपनी की बिक्री में आई कमी
जनवरी-मार्च तिमाही में टेस्ला की वाहन बिक्री में भी काफी गिरावट आई थी, जिसके बाद कंपनी की बिक्री 31 फीसदी घट गई है। आपको बता दें कि अब तक के कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी को इससे पहले कभी भी इतनी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। टेस्ला ने बुधवार को वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए थे।
एलन मस्क की संपत्ति में आई भारी गिरावट
टेस्ला के शेयर में गिरावट से सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 91.4 करोड़ डॉलर ( 6306.6 करोड़ रुपए ) घटकर 22.5 अरब डॉलर रह गई है। इस गिरावट को अब तक की सबसे गिरावट माना जा रहा है। मस्क की नेटवर्थ में टेस्ला की शेयरहोल्डिंग भी शामिल है। आपको बता दें कि इस अवधि में कंपनी ने 63 हजार गाड़ियों की डिलिवरी की थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी ने 90,966 कारें बेची थीं।
पहले के मुकाबले हैं 31 फीसदी कम हुई बिक्री
आपको बता दें कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले यह 31 फीसदी कम है। जनवरी-मार्च में टेस्ला की बेस्ट सेलिंग कार- मॉडल 3 सेडान की 50,900 यूनिट बिकी हैं। वहीं, अगर हम लग्जरी- मॉडल एस सेडान और मॉडल एक्स एसयूवी की 12,100 यूनिट बिकी हैं।