scriptसऊदी अरामको और RIL की बीच में अटकी डील, वैल्युएशन के कारण आई रुकावट | Saudi Aramco and ril stake sale deal may cancle | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

सऊदी अरामको और RIL की बीच में अटकी डील, वैल्युएशन के कारण आई रुकावट

रिलायंस ( RIL ) और सऊदी अरामको ( Saudi Aramco ) की डील बीच में अटकी
वैल्युएशन के कारण अटकी डील

Jul 24, 2019 / 11:45 am

Shivani Sharma

mukesh ambnai

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) की तेल कंपनी सऊदी अरामको ( Saudi Aramco ) मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) की अगुवाई वाली रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल ( Refining and Petrochemical ) कंपनी के साथ कारोबार करेगी, लेकिन सऊदी आरामको के बीच स्टेक सेल की डील फिलहाल अटक गई है। इस डील के अटकने से मुकेश अंबानी को बड़ा झटका लगा है।


बीच में अटक गई डील

आपको बता दें कि डील स्ट्रक्चर और वैल्युएशन को लेकर दोनों कंपनियों में बात नहीं बनी है, जिसके कारण दोनों कंपनियों की डील अटक गई है। डील अटकने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। बता दें कि सऊदी अरामको मुकेश अंबानी की कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही थी। रिलायंस समूह के 2,88,243 करोड़ रुपये के कर्ज में से कुछ हिस्से को एसपीवी में ट्रांसफर किए जाने की बात से भी सउदी कंपनी सहमत नहीं हुई। रिलायंस द्वारा इन मामलों में बदलाव किए जाने के बाद दोनों कंपनियां बातचीत को फिर आगे बढ़ा सकतीं हैं।


ये भी पढ़ें: फॉर्च्यून 500 सूची में शामिल हुईं कई भारतीय कंपनियां, मुकेश अंबानी की RIL ने IOC को छोड़ा पीछे


अल फलीह ने किया खुलासा

अल फलीह और अंबानी के बीत पहले से ही काफी अच्छे रिश्ते हैं। जब वह अंबानी की पुत्री इशा की अजय पिरामल के पुत्र आनंद के साथ विवाह से पहले आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने उदयपुर गए थे। इस यात्रा के दौरान उनकी अंबानी के साथ बातचीत भी हुई थी। बाद में उन्होंने ट्वीट किया था कि हमारे बीच संयुक्त निवेश के अवसरों और पेट्रोरसायन, रिफाइनिंग और संचार परियोजनाओं में सहयोग के लिए विचार विमर्श हुआ। इसके बाद जनवरी में आरामको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अंबानी के साथ बैठक हुई थी।


2030 तक बढ़ाएंगे अपना कारोबार

आपको बता दें कि एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जामनगर में 1.4 मिलियन बैरल प्रति दिन ऑयल प्रोसेसिंग क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स का परिचालन करती है। भारत सरकार के साथ साझा किए गए प्लान के मुताबिक, कंपनी की 2030 तक 2 मिलियन टन तक क्षमता बढ़ाने की योजना है। हालांकि इस रिपोर्ट पर रिलायंस और सऊदी अरामको से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Corporate / सऊदी अरामको और RIL की बीच में अटकी डील, वैल्युएशन के कारण आई रुकावट

ट्रेंडिंग वीडियो