टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन टाटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “वाजपेयी जी महान नेता थे। उनका दिल करुणा से भरा था और वह हास्य रंग के भी थे. वह हम सब को हमेशा याद आएंगे।” टाटा संस समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “देश ने विश्व स्तर पर स्वतंत्र भारत के एक महान नेता को खो दिया। वाजपेयी जी ने महान ज्ञान, दूरदर्शिता और प्यार के साथ भारत का नेतृत्व किया।”
रतन टाटा के बाद आनंद महिंद्रा का ट्वीट पर शौक जताते हुए लिखा की मैनें उनसे मुलाकात के वक्त जो लीडरशिप सीखी वो ऑफिस में सीख पाना मेरे लिए नामुमकिन था। आनंद महिंद्रा कहते है की वाजपेयी जी आप महान थे। तो वहीं गौतम अदानी ने भी ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा की अटल जी आप को आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी।आप उनके लिए एक प्रेणा है।देश आपको हमेशा याद करेगा। आपकी सफलताओं को हमेशा याद किया जाएगा।
बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 93 साल की उम्र में गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया। वह बीते 11 जून से किडनी, सीने और यूरिन में संक्रमण के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे। बीते 24 घंटे से उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।गुरुवार शाम 5:05 मिनट पर अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी सांस ली। पूर्व पीएम वाजयेपी को देश को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने का श्रेय जाता है।