अब कारों की होगी नीलामी
पेंटिंग्स की नीलामी के बाद इनकम टैक्स विभाग ने मोदी की गाड़ियों को नीलाम करने का फैसला लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) आगामी 18 अप्रैल को उसकी 13 लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी कर सकता है। नीरव मोदी के पास रोल्स रॉयस घोस्ट, पोर्शे पेनेमेरा, 2 मर्सिडिज बेंज की कारें, 3 होंडा की कारें, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा कार शामिल हैं।
यहां से ले सकते हैं कारों की जानकारी
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कारों की कीमत, मॉडल, तस्वीरें और दस्तावेज इत्यादि की जानकारी आने वाले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MSTC) पर दी जा सकती है। इस बारे में एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि आगामी 18 अप्रैल को कारों की नीलामी की जा सकती है। कारों की बिक्री के बाद खरीदारों को रजिस्ट्रेशन इत्यादि के लिए भी समय दिया जाएगा।
इन कारों की होगी नीलामी
आपको बता दें कि इन सभी कारों को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है, जिसके बाद अब इन कारों की नीलामी की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इन कारों की बिक्री कर के करोड़ों रुपए की वसूली के लिए की जा रही है और ये सभी कारें आज भी अच्छी स्थिति में है। इनकी नीलामी में अच्छी वसूली की जा सकती है।
जांच के बाद होगी नीलामी
सरकार ने इन कारों की नीलामी का ठेका राज्य की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MSTC) को दे दिया है। यह कंपनी इन कारों की नीलामी करेगी। हालांकि, आपको बता दें कि इन कंपनियों का आपको टेस्ट ड्राइव करने का मौका नहीं मिलेगा। नीलामी से पहले विभाग इन सभी कारों की जांच करेगी। जांच के बाद ही इन कंपनियों की नीलामी की जाएगी।