यह भी पढ़ेंः- सीएए और एनआरसी का मोह छोड़ आईएमएफ की सलाह मानेंगे मोदी और शाह?
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स सूचकांक के मुताबिक इस वर्ष श्री अंबानी की संपत्ति 17 अरब डॉलर बढ़कर 23 दिसंबर को 60.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अंबानी की संपत्ति में इजाफे में अहम भूमिका आरआईएल के शेयर की रही जिसकी कीमत में इस वर्ष 40 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी थी। अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा (अब सेवानिवृत्त) की शुद्ध परिसंपत्ति में इस वर्ष 11.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई जबकि अमेरिका के इंटरनेट और अंतरिक्ष क्षेत्र के उद्यमी जेफ बेजोस की संपत्ति साल के दौरान 13.2 अरब डॉलर घट गई।
यह भी पढ़ेंः- आयातित प्याज को सलाम, आधे हो जाएंगे दाम
आरआईएल की वर्ष 2021 के प्रारंभ में समूह के कर्ज को शून्य पर लाने की योजना है। उसकी योजना अपने रसायन कारोबार का हिस्सा सऊदी अरब की तेल कंपनी को बेचने की है। इसके अलावा समूह दूरसंचार और खुदरा कारोबार को पांच वर्ष के भीतर शेयर बाजारों में भी सूचीबद्ध कराएगा। आरआईएल ने 05 सितंबर 2016 को रिलायंस जियो के जरिये दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा और फ्री कॉल तथा सस्ता डाटा उपलब्ध कराकर तहलका मचा दिया। इसके चलते भारी कर्ज के बोझ के तले दबी दूरसंचार कंपनियां या तो इस कारोबार से बाहर निकल गई अथवा दूसरे के साथ विलय कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- सरकार और आरबीआई की फरमाइश, बैंकों द्वारा लोन सस्ता करने की गुंजाइश
जियो ने महज तीन वर्ष में ही दूरसंचार क्षेत्र में 35 करोड़ ग्राहक बना लिये। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का मूल्य वर्ष 2016 के बाद से अब तक लगभग तीन गुना हो चुका है। देश की दस लाख करोड़ रुपए से अधिक के बाजार पूंजीकरण का श्रेय हासिल करने वाली आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 9,85,334.10 लाख करोड़ रुपए का है और जो भारतीय कंपनियों में सर्वाधिक है।