राधिका की करें तो वो अंबानी परिवार की होने वाली बड़ी बहू श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी से किसी मामले में कम नहीं है।
•May 16, 2018 / 11:23 am•
Saurabh Sharma
नई दिल्ली। जब से ईशा अंबानी की सगाई हुई है तब से ईशा और आनंद पीरामल से किसी और चर्चा ज्यादा हो रही है। अरे वही, आकाश की मंगेतर के साथ जमकर नाची थी। अरे वही, जो अनंत अंबानी के साथ देखी गई थी। हां, राधिका मर्चेंट नाम है उसका। राधिका मर्चेंट, जिनका नाम अनंत अंबानी से जुड़ा हुआ है। चर्चा इस बात की भी गर्म है कि दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं। खैर अभी तक इस बात की पुष्टि अंबानी फैमिली की ओर से नहीं की गई है। लेकिन एक बात तो है कि राधिका खूबसूरती और स्टाइल के मामले से ईशा और श्लोका से कम नहीं है। बैंक बैलेंस और बिजनेस में भी ईशा और श्लोका को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि राधिका मर्चेंट कौन हैं? साथ ही बिजनेस में वो किस तरह के झंडे गाढ़ रही हैं?
दो दिनों से अफवाहों का माहौल गर्म
पिछले दो दिनों से अफवाह जोरो पर है कि अंबानी परिवार में जल्द ही छोटी बहू का आगमन हो सकता है। इस छोटी बहू का नाम है राधिका मर्चेंट। राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड होने के साथ उनकी अच्छी दोस्त भी हैं। आकाश और ईशा की सगाई की पार्टी में राधिका को काफी झूमते हुए देखा गया था। साथ ही अतंत के काफी नजदीक भी। यहां तक नीता अंबानी भी राधिका को अपने साथ लिए हुए थी। जैसे श्लोका और ईशा को ट्रीटमेंट दिया जा रहा था, कुछ वैसा ही ट्रीटमेंट राधिका को भी मिलता हुआ देखा गया। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही अनंत और राधिका एक हो सकते हैं। खैर अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस बात पर कितनी सच्चाई है?
किसी मामले में कम नहीं राधिका
वहीं अगर बात राधिका की करें तो वो अंबानी परिवार की होने वाली बड़ी बहू श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी से किसी मामले में कम नहीं है। खूबसूरती के मामले में 24 साल की राधिका ईशा और श्लोका दोनों को मात देती हुई नजर आती हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैथड्रियल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोल मोन्डियल वर्ल्ड स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की।
परिवार से मिला बिजनेस सेंस
24 साल की राधिका मरचेंट ने भले ही अपनी हायर एजुकेशन पॉलिटिकल साइंस से की हो, लेकिन बिजनेस सेंस लाजवाब है। जानकारों की मानें तो वो अपने पिता के बिजनेस पूरी तरह से इंवॉल्व है और उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। वैसे राधिका मर्चेंट ने अपने करियर की शुरूआत केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों से की थी। लेकिन बाद में अपने फादर के बिजनेस से जुड़ गई। राधिका मरचेंट के पिता का नाम विरेन मरचेंट हैं। विरेन मरचेंट इनकॉर हेल्थकेयर के डायरेक्टर और चेयरमैन हैं।
120 करोड़ के बंगले की मालकिन हैं राधिका
राधिका मरचेंट अपने फादर की कंपनी एनकॉर हेल्थहकेयर प्राइवेट लिमिटेड की एग्जीलक्यू टिव मैनेजर हैं। अगर उनकी सालाना कमाई की बात करें तो 8 करोड़ रुपए से अधिक है। हाल ही में उन्हों।ने मुंबई में एक बंगला खरीदा है। जिसकी की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए हैं। जानकारों की मानें तो राधिका मर्चेंट का बिजनेस सेंस काफी लाजवाब है। वो बहुत आगे तक जाएंगी। उन्हेंत जानवरों से भी बहुत प्याजर है। इसलिए वो एनिमल वेलफेयर के लिए भी काम करती हैं।
Hindi News / Business / Corporate / ईशा और श्लोका से कम नहीं अनंत की गर्लफ्रेंड, कुछ ऐसी है राधिका मर्चेंट की लाइफ
समाचार
अवांस टेक्नोलोजीज का लाभ 10 गुना बढ़ा
7 months ago