बेजोस ने 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ई-कॉमर्स दिग्गज के 9,00,000 शेयरों की बिक्री की थी, जिसकी कीमत उस वक्त 1,000 डॉलर प्रति शेयर थी। यह पहली बार नहीं है कि बेजोस ने अमेजन के शेयरों की बिक्री की है। रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर के संदर्भ में यह अमेजन के शेयरों की सबसे बड़ी बिक्री है।
यह भी पढ़ें – शेयर बाजार की निराशा ने निवेशकों को दिया देसी विकल्प
बेजोस ने अक्टूबर 2018 में भी अमेजन के शेयरों की बिक्री की थी। साल 2019 की दूसरी तिमाही में खुदरा दिग्गज ने 63.4 अरब डॉलर का राजस्व और 2.6 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया था। बेजोस द्वारा बुधवार को दाखिल दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी को अमेजन में अपनी हिस्सेदारी का एक चौथाई दिया है, जो कुल 1.97 करोड़ शेयर हैं।
यह भी पढ़ें – अगस्त के पहले दिन ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 462 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्ट 11100 के नीचे
इस जोड़े ने अप्रैल में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह इतिहास का सबसे बड़ा तलाक निपटान है। मैकेंजी ने निवेशक वारेन बफेट के परोपकारी अभियान – द गिविंग प्लेज के लिए अपने आधे शेयरों (38 अरब डॉलर कीमत) को दान करने का फैसला किया है।