IT डिपार्टमेंट ने किया खुलासा आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि बंद हो चुकी जेट एयरवेज एयरलाइन ( Airline ) ने अनियमितताओं के कारण नरेश गोयल को समन भेजा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में खुलासा हुआ है कि नरेश गोयल 650 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी करना चाहते थे। डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट एयरवेज और इसकी दुबई स्थित ग्रुप कंपनियों के बीच लेनदेन में अनियनितताएं मिली है, जिसके कारण ही गोयल को विभाग की ओर से समन जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: 20 जून को पीएम मोदी करेंगे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक, बजट को लेकर होगी चर्चा
जनरल सेल्स एजेंट को देती थी कमीशन सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि इनका उद्देश्य 650 करोड़ रुपए का टैक्स चोरी करना था। जब इऩकम टैक्स विभाग ने जांच की तो उसमें पाया गया कि गोयल की एयरलाइन हर साल दुबई में अपने जनरल सेल्स एजेंट को ज्यादा कमीशन का भुगतान करती थी, बल्कि यह लोग ग्रुप यूनिट का ही एक हिस्सा है।
आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने दी जानकारी इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार बिजनेस ट्रांजेक्शन की तुलना में यह लेनदेन बहुत ही ज्यादा था, जिसके कारण आईटी डिपार्टमेंट ने कंपनी की जांच करना शुरू की। इस स्थिति को देखते हुए इनकम टैक्स के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘यह सर्वे उस समय किया गया जब जेट एयरवेज अपनी जून तिमाही के परिणामों के ऐलान में देरी कर रही थी।’ गोयल को इन संदिग्ध लेनदेन और भुगतानों का स्पष्टीकरण देने के लिए समन भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: RBI ने बैंकों को जारी किए निर्देश, कहा – नए नियमों का पालन कर बढ़ाई जाए ATM की सुरक्षा
जेट एयरवेज ने फिलहाल कोई जबाव नहीं दिया एक दूसरे व्यक्ति ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘असेसमेंट विंग अब पूछताछ कर रही है, और इसके परिणामों के आधार पर ही इस मामले में गोयल को समन भेजा गया है।’ जेट एयरवेज ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
खातों की विस्तृत जांच करने के दिए आदेश आपको बता दें कि जेट एयरवेज और इसकी ग्रुप कंपनियों के बीच इन लेनदेनों की जांच सिर्फ इनकम टैक्स के अधिकारियों के द्वरारा ही नहीं की जा रही है बल्कि इस मामले में और भी कई अधिकारी जुड़े हुए हैैं। इस मामले में जुड़े व्यक्ति ने बताया कि मई में तैयार हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स (MCA), वेस्टर्न रीजन ने भी कई लेनदेन को ‘संदिग्ध’ बताया था। इसके साथ ही आईटी विभाग ने जेट एयरवेज के खातों की जांच करने के आदेश दिए हैं।