यह भी पढ़ेंः- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पिछड़े एलन मस्क, इस साल गंवा चुके हैं 10 बिलियन डॉलर की संपत्ति
300 लोगों में हुआ सिलेक्शन
हैदराबाद मूल की नारकुती दिप्थी को माइक्रोसॉफ्ट ने दो करोड़ के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है। उनका सिलेक्शन सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर हुआ है और 17 मई को यूएसए स्थित सिएटल हेडक्वाटर में ज्वाइन कर लिया है। दिप्थी को 300 लोगों के कैंपस सिलेक्शन में चुना गया, जहां उन्हें सबसे ज्यादा एनुअल पैकेज ऑफर किया गया। यह कैंपस इंटरव्यू यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में हुआ था। उन्होंने यूनिर्वसिटी ऑफ फ्लोरिडा से अपना पोस्टग्रेजुएट इस महीने की दो मई को पूरा किया है।
यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price: साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर चांदी के दाम, सोने के इतने चुकाने होंगे दाम
इन कंपनियों से भी ऑफर
वैसे नारकुती दिप्थी को अमेजन, गौल्डमैन सैचे से भी जॉब ऑफर हुआ था। माइक्रोसॉफ्ट में दिप्थी का सिलेक्शन सॉफ्टवेयर डवलपमेंट इंजीनियर के लिए हुआ है जहां उनकी ग्रेड 2 कैटेगिरी की है। वैसे इस कैंपस सिलेक्शन में कई कंपनियों ने भी हिसा लिया था।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : मई में अब 3 रुपए तक बढ़ चुके हैं दाम, आज आपको इतनी चुकानी होगी कीमत
क्या करते हैं पिता
दिप्थी के पिता डॉ. वेंकन्ना हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट में फोरेसिंक एक्सपर्ट हैं। दिप्थी की यह पहली नौकरी नहीं है। उन्होंने इससे पहले हैदराबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक करने के बाद जेपी मॉरगन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया था। जहां पर उन्होंने तीन साल का एक्सपीरियंस लिया और आगे की पढऱ्ा के लिए नौकरी छोड़ दी। उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली, जिसके बाद एमएस कम्प्यूटर की पढ़ाई करने के लिए यूएस चली गई।