यह भी पढ़ेंः- SBI और HDFC में हुए आज से बड़े बदलाव, करोड़ों खाताधारकों पर पड़ेगा असर
फ्रेशर से लेकर एक्सपीरीयंस तक सभी की होगी भर्ती
कैपजेमिनी के भारत में सीईओ अश्विन यार्डी के अनुसार कंपनी फ्रेशर से लेकर एक्सपीरीयंस प्रोफेशनल्स की भर्ती विभिन्न पोस्ट करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के जितने लोग पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं उनका 50 फीसदी भारत में कार्यरत हैं। कंपनी के लिए भारत कारोबार के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में कंपनी 25 से 30 हजार नई भर्तियां करने का फैसला ले रही है।
यह भी पढ़ेंः- होली के बाद बैंकों की तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित, मांगों पर बनी सहमति
टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनाने पर दे रहे हैं ध्यान
यार्डी ने बतया कि कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को भविष्य की टेक्नोलॉजी के अनुकूल बनाने का प्रयास कर रही है। यह एक सतत प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 साल से कम उम्र के कर्मचारियों में सीखने की काफी ललक होती है। कंपनी के मैनपॉवर में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 65 फीसदी के आसपास है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कंपनी 10 से 15 साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के मैनेजर्स के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।