यह भी पढ़ेंः- RBI ने Bandhan Bank के MD की Salary पर सभी पाबंदी हटाई, जानिए क्या है पूरा मामला
कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी का इजाफा
पहले बात टेस्ला इंक के शेयरों की बात करें तो अमरीकी बाजार का प्रमुख सूचकांक नैस्डैक पर सोमवार को टेस्ला के शेयरों में 11.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। यानी कंपनी के शेयर करीब 185 डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर 1835.64 डॉलर पर पहुंच गए थे। जबकि उससे पहले कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 1650.71 डॉलर पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप 34 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस साल 339 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः- Silver Price 70 हजार रुपए के पार, Gold Rate में फिर से तेजी
एलन मस्क की संपत्ति में 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा
कंपनी के को फाउंडर एलन मस्क को शेयरों में इजाफा होने से काफी फायदा हुआ है। 17 अगस्त को एलन मस्क की संपत्ति में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। फोब्र्स बिलेनियर लिस्ट की ताजा रैंकिंग के अनुसार एलन मस्क 83.6 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। यानी सोमवार को उनकी संपत्ति में 6.9 बिलियन डॉलर यानी 52 हजार डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था। इससे पहले एलन मस्क 76.7 बिलियन डॉलर के साथ 7वें पायदान पर थे। उन्होंने वॉरेन बफे को 7 पायदान पर खिसका दिया है।
जेफ बेजोस के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाले शख्स
जैसा कि आपको बताया कि इस साल टेस्ला इंक के शेयरों में 339 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसका असर एलन मस्क की संपत्ति में देखने को मिला है। इस साल एलनन मस्क की संपत्ति में 57.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। एलन मस्क जेफ बेजोस के बाद दुनिया के दूसरे ऐसे कारोबारी हैं, जिनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति में 73 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो एलन मस्क की संपत्ति में और तेजी देखने को मिल सकती है।