इस फोन के बने थे इंचार्ज
कार्ल पेई को वन प्लस नोर्ड का इंचार्ज बनाया गया थाख् जिसके बाद इस फोन को लांच किया गया था। अब उनकी जगह वन प्लस इंडिया के हेड एमली डेई को वन प्लस नोर्ड का इंचार्ज बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर अभी तक साफ नहीं हो सका है कि उन्हें निकाला गया है या फिर उन्होंने खुद कंपनी को छोड़ा है।
शुरू कर सकते हैं नया वेंचर
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्ल पेई वन प्लस को छोड़ नया वेंचर शुरू कर सकते हैं। जिसकी तैयारी के तहत उन्होंने इंवेस्टर्स से बातचीत भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 7 साल में वन प्लस में काफी चेंजेस देखने को मिले हैं। प्रीमियम स्मार्टफ़ोन मार्केट में फोकस करने वाली वन प्लस भारत में आईफोन को कड़ी टक्कर दे रही है।
आज लांच होने जा रहा है फोन
जानकारों की मानें तो आज यानी 14 अक्टूबर को भारत में वन प्लस 8टी 5जी लांच होने जा रहा है। वनप्लस 8टी 5जी स्मार्टफोन के 8जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत करीब 44 हजार रुपए और 12जीबी +256जीबी वेरियंट की करीब 51 हजार रुपए देखने को मिल सकती है। 4 रियर कैमरों वाला वनप्लस 8टी कंपनी के वनप्लस 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट एडिशन होगा, जो कि तरह-तरह की खूबियों से लैस है।