scriptApple Face Mask : कंपनी ने अपने कॉरपोरेट और रिटेल कर्मचारियों के लिए बनाया फेस मास्क | Apple Face Mask: company made for its corporate and retail employees | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

Apple Face Mask : कंपनी ने अपने कॉरपोरेट और रिटेल कर्मचारियों के लिए बनाया फेस मास्क

एप्पल के लिए यह फेस मास्क कपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया-टेक्नॉलजी ने किए हैं तैयार
कंपनी ने मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी स्पेशल मास्क बनाए थे

Sep 11, 2020 / 10:03 am

Saurabh Sharma

Apple Face Mask: company made for its corporate and retail employees

Apple Face Mask: company made for its corporate and retail employees

नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के इंतजाम कर रही है। वो भी उन कर्मचारियों के लिए जिन्हें वो ऑफिस में बुला रही है। ऐसा ही एक काम दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने किया है। एप्पल इंक ने अपने कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस मास्क ( Apple Face Mask ) तैयार कराए हैं। कंपनी की ओर से पहले चरण में यह फेस मास्क अपने कॉर्पोरेट और रिटेल कर्मचारियों को दे रही है। कंपनी ने मास्क अपने कर्मचारियों के लिए कपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया-टेक्नॉलजी द्वारा बनाए हैं। जिन्हें क्लीयर मास्क भी कहा जा रहा है। इससे पहले इस कंपनी की ओर से मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी स्पेशल फेस मास्क तैयार किए थे।

यह भी पढ़ेंः- EPF Account Holder को जबरदस्त राहत, सरकार देगी अब 7 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

इस कंपनी ने बनाए फेस मास्क
एप्पल की ओर से अपने कर्मचारियों को जानकारी दी गई कि फेस मास्क इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल टीम की ओर से तैयार किए गए हैं। यह वही ग्रप है जो आईफोन और आईपैड जैसे गैजेट्स पर काम करती है। यह मास्क तीन लेयर से तैयार हुआ है। जिसमें अंदर और बाहर जाने वाले कण फिल्टर होकर जाएंगे। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस फेस मास्क को 5 पांच बार धोकर पहना जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- Reliance Industries ने पेप्सिको और फाइजर जैसी कंपनियों को पछाड़ा, बनी दुनिया की 40वीं मूल्यवान कंपनी

इस तकनीक से तैयार हुआ है फेस मास्क
इस फेस मास्क को यूनिक तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें मास्क पहनने वाले की नाक और ठोड़ी से ऊपर नीचे दोनों साइड से सही तरीके से ढक जाए। यह व्यक्ति के कानों में सही तरह से फिट बैठता है। कंपनी के बयान के अनुसार फेस मास्क को तैयार करते समय कई सावधानियों का भी ध्यान रखा गया है। कई टेस्ट और रिसर्च के बाद ही इसे अप्रूव किया है। एप्पल अपने कर्मचारियों को दो हफ्तों में फैस मास्क भेजना शुरू कर देगा।

Hindi News / Business / Corporate / Apple Face Mask : कंपनी ने अपने कॉरपोरेट और रिटेल कर्मचारियों के लिए बनाया फेस मास्क

ट्रेंडिंग वीडियो