यह भी पढ़ेंः- मैन्युफैक्चरिंग के बाद अब Service Sector में भी गिरावट, मांग और रोजगार में कमी बनी वजह
फ्रेश बिड लाने की तैयारी में बीसीसीआई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पांसर के फ्रेश बिड कॉल करने की प्लानिंग कर रही है। जानकारों की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही कंपनियों के सामने स्पांसरशिप के लिए बिड सामने लाएगी। दुनिया की कंपनियों के सामने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में इंवेस्ट करने का मौका होगा। बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2020 इस साल यूएई में होगा। ऐसे में क्रिकेट बोर्ड के पास नए टाइटल स्पांसर की तलाश के लिए काफी कम समय बचा है।
यह भी पढ़ेंः- Loan Moratorium बढ़ेगा या नहीं, आज हो जाएगा RBI MPC में फैसला
इन दो कंपनियों के नाम आए सामने
इस मामले में दो कंपनियों के नाम सामने आ गए हैं। पहला नाम कोका कोला इंडिया का है। दूसरा नाम एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस का है। कोका कोला के पास स्पांसरशिप पहले भी क्रिकेट में स्पांसरशिप का काफी एक्सपीरियंस है। 1998 में शारजाह कप में स्पांसरशिप कोका कोला के पास ही थी। वहीं कई टूर्नामेंट में कोका कोला स्पांसर रह चुका है। मीडिया रिपोर्ट में कोका कोला इंडिया की ओर से बयान के अनुसार हम क्रिकेट में निवेश को जारी रखना चाहते हैं। कंपनी कोई डिसिजन लेने से पहले और डिटेल्स सामने आने का इंतजार कर रही है। वहीं दूसरी ओर बायजूस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जानकारी के अनुसार स्पांसरशिप के लिए कंपनी की ओर से 300 करोड़ रुपए अलग से रख लिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- 200 अरब डॉलर की कंपनी बनने की राह पर Reliance, 2,300 रुपए से ज्यादा हो सकती है शेयर की कीमत
वीवो के पास थी 440 करोड़ की स्पांसरशिप
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सोर्स का कहना है कि वीवो ने आईपीएल 2020 से वीवी ने अपने आपको बाहर कर लिया है। स्पांसरशिप एग्रीमेंट के अनुसार वीवी कंपनी की ओर से 440 करोड़ रुपए दिए गए थे। वीवी की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब देश में चीनी कंपनियों और उत्पादों के खिलाफ मुहिम चल रही है। क्योंकि गलवान घाटी में हिंसा के दौरान 20 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और चीन के रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं।