कॉर्पोरेट वर्ल्ड

ओबामा के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हुईं भारत की 3 IT कंपनियां

ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में आईटी कंपनी इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो शामिल

less than 1 minute read
Feb 01, 2016
Barack Obama
वाशिंगटन। भारत की तीन प्रमुख आईटी कंपनियां इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर विज्ञान परियोजना में शामिल हो गई हैं और उन्होंने 30 लाख डॉलर से अधिक का अनुदान देने का वादा किया है।

ओबामा प्रशासन की सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञान परियोजना, एक सार्वजनिक-निजी गठबंधन का हिस्सा है। ओबामा ने शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में च्सभी के लिए कंप्यूटर विज्ञानज् योजना की घोषणा की और एक बदलती अर्थव्यवस्था में देश में सभी स्कूलों के सभी बच्चों को च्मौलिक कौशलज् के तौर पर इस विषय को पढ़ाए जाने पर जोर दिया।

जहां इन्फोसिस ने 10 लाख डॉलर दान करने का वादा किया, वहीं टीसीएस 27 अमेरिकी शहरों में अध्यापकों को अनुदान के रूप में सहयोग उपलब्ध करा रहा है। विप्रो ने मिशिगन युनिवर्सिटी की साझीदारी में बहुवर्षीय परियोजना के लिए 28 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा की है।
Published on:
01 Feb 2016 04:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर