scriptयहां मनाया गया विश्व मच्छर दिवस, देखें फोटो | Patrika News
ललितपुर

यहां मनाया गया विश्व मच्छर दिवस, देखें फोटो

बुन्देलखण्ड के इस गांव में मनाया विश्व मच्छर दिवस।

ललितपुरAug 21, 2017 / 08:00 am

आकांक्षा सिंह

world mosquito day
1/6
जिला मुख्यालय से 36 किमी महरौनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत छपरट के चक्र गांव में विश्व मच्छर दिवस का आयोजन किया गया।
world mosquito day
2/6
 पेशेवर चिकित्सक सर रोनाल्ड रास की स्मृति में 20 अगस्त को मनाया जाता हैं।
world mosquito day
3/6
इसकी शुरुआत 20 अगस्त 1897 से हुई। रोनाल्ड रॉस ने 1897 में यह खोज़ की थी कि मनुष्य में मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी हैं।
world mosquito day
4/6
विश्व मच्छर दिवस की शुरुआत 20 अगस्त 1897 से हुयी। रोनाल्ड रॉस 1902 में चिकित्सा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।
world mosquito day
5/6
गांव कनेक्शन फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग के साझा प्रयास से चिकित्सकों की उपस्थिति में विश्व मच्छर दिवस एवं जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।
world mosquito day
6/6
चिकित्सक विशेषज्ञों ने मच्छर से होने वाले रोंग, बचाव, मलेरिया जांच, दवाओं का वितरण व स्वच्छता पर ग्रामीणों को केम्प लगाकर जानकारी दी गयी।

Hindi News / Photo Gallery / Lalitpur / यहां मनाया गया विश्व मच्छर दिवस, देखें फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.