scriptभीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार सफारी के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत | Speedy safari accident kills three at the spot | Patrika News
ललितपुर

भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार सफारी के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत

दुर्घटना में महरौनी निवासी तीन यूबकों की घटना स्थल पर ही हुई मौत, एक गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज रिफर, सफारी में 4 व्यक्ति थे सवार.

ललितपुरFeb 28, 2019 / 06:11 pm

Abhishek Gupta

Safari car

Safari car

ललितपुर. टीकमगढ़ महरौनी हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखा गया। इस हाईवे पर बसे ग्राम नीमखेड़ा के पास तेज रफ्तार से भागती हुई एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सफारी में सवार 4 दोस्तों में से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- यहां हुए यह पांच कांग्रेसी नेता निराश, मांगी इच्छा मृत्यु, मचा हड़कंप

यह था मामला-

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी के स्थानीय कस्बा निवासी सूर्य प्रताप सिंह एडवोकेट की सफारी गाड़ी लेकर उनका पुत्र रिट्टू अपने तीन दोस्त लाड़ सिंह, हेमंत तथा भानु सिंह के साथ मौज मस्ती के लिए निकले थे। अभी वह यूपी-एमपी बॉर्डर के ग्राम नीमखेरा के पास पहुंचे ही थे कि तेज गति से भाग रही सफारी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे उतरकर खेत में बने गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि सफारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वही इस भीषण दुर्घटना में रिट्टू, लाड़ सिंह, हेमंत तीनों दोस्तों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल भानु सिंह को झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। बताया गया है कि सफारी गाड़ी को एडवोकेट का पुत्र रिट्टू तेज रफ्तार में चला रहा था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त तीनों कहां जा रहे थे।

Hindi News / Lalitpur / भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार सफारी के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर ही मौत

ट्रेंडिंग वीडियो