scriptराप्ती नदी की कटान से कई गाँवों में दहशत, कटान करती हुई राप्ती नदी बढ़ रही कई गाँवों की ओर | Rapti river overflow many villages in danger | Patrika News
ललितपुर

राप्ती नदी की कटान से कई गाँवों में दहशत, कटान करती हुई राप्ती नदी बढ़ रही कई गाँवों की ओर

बलरामपुर में राप्ती नदी की कटान से कई और गाँवो में दहशत बढता जा रहा है। कटान करती हुई राप्ती नदी कई गाँवो की ओर बढ रही है।

ललितपुरAug 09, 2020 / 10:40 pm

Abhishek Gupta

Rapti river

Rapti river

बलरामपुर. बलरामपुर में राप्ती नदी की कटान से कई और गाँवो में दहशत बढता जा रहा है। कटान करती हुई राप्ती नदी कई गाँवो की ओर बढ रही है। सदर ब्लाक के ढोढरी गाँव में इस समय राप्ती नदी कहर ढा रही है। ढोढरी गाँव से होकर कोडरी घाट की ओर जाने वाले सम्पर्क मार्ग को पूरी तरह काट दिया है। ढोढरी गाँव के लोग दहशत में है। यदि ढोढरी गाँव कटजाता है तो लगभग 10 गाँवो में राप्ती नदी तबाही मचा सकती है। बाढ खण्ड की टीम परकयूपाइन और क्रेट के सहारे नदी की कटान को रोकने का प्रयास कर रहे है लेकिन नदी लगातार कटान करते हुये आगे बढ रही है। सैकडो बीघा जमीन नदी में समाहित हो चुकी है और गन्ने की फसले भी नदी में जा चुकी है।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया की एक महीने में नदी का लेवल लगातार घट और बढ़ रहा है। कटान को देखते हुए बाढ़ खंड के अधिकारियो को कटान रोकने के लिए मौके पर भेजा गया है। गांव को बचाने के लिए काफी दूर से फ्लर्ट राइटिंग का कार्य किया जा रहा है लेकिन नदी में करंट इतना तेज है कि नदी की कटान रुक नहीं रही है।पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही कटान को रोक लिया जाएगा।

Hindi News / Lalitpur / राप्ती नदी की कटान से कई गाँवों में दहशत, कटान करती हुई राप्ती नदी बढ़ रही कई गाँवों की ओर

ट्रेंडिंग वीडियो