ललितपुर

जल्द बनेगा भव्य भगवान परशुराम का मंदिर, देखें फोटो

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के प्रदेश प्रदीप चौबे ने लगभग 2000 वर्ग फीट भूमि समाज को दान में दी।

Jan 29, 2018 / 07:41 am

आकांक्षा सिंह

1/4

सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे ने एक लाइब्रेरी की आवश्यकता पर भी बल दिया जिसमें समस्त ग्रंथ पुराण वेद और हमारी संस्कृति से संबंधित समस्त शास्त्र और साहित्य उपलब्ध कराने की बात कही ।

2/4

वक्ताओं ने भविष्य में इस भवन में संस्कृत विद्यालय खोले जाने की भी बात रखी। इस अवसर पर जिलेभर में नगर निकाय के चुनाव में चुने गए ब्राह्मणों को गंगा दास जी और ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।

3/4

उपस्थित ब्राह्मणों ने समाज द्वारा किए जा रहे परशुराम भवन एवं मंदिर निर्माण को समाज के लिए गौरव की बात बताया।

4/4

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया महामंत्री उमाशंकर विदुवा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत मंत्री भगवत बाजपेई कोषाध्यक्ष डॉक्टर सतीश सुडेले शालिग्राम पुरोहित राजीव बबेले अशोक गोस्वामी हरिश्चंद्र रावत अशोक रावत बालकिशन नायक गणेश प्रसाद दीक्षित प्रताप नारायण दीक्षित राजाराम गोस्वामी रघुवीर तिवारी रामविलास कटारे आसाराम तिवारी चंद्र विनोद हुण्डैत संजीव तिवारी आबकारी निरीक्षक आदित्य नारायण बबेले राम प्रकाश उपाध्याय कमलेश शास्त्री भारत पुरोहित प्रमोद चौबे संतोष चौबे जितेंद्र वैध अवध बिहारी उपाध्याय कमलापति रिछरियां राम नारायण पाठक दुर्गा प्रसाद पाठक जगदीश प्रसाद विदुवा कैलाश तिवारी ओमप्रकाश तिवारी अनंतराम तिवारी कामता पांडे अजय पटेरिया शोभा राम नायक रामदास शर्मा ब्रजभूषण लिटोरिया श्री राम पटेरिया डॉक्टर राजेंद्र भूषण पटेरिया उदित रावत विलास पटेरिया विनीत चतुर्वेदी रविकांत दीक्षित सुनील पटेरिया नीरज गंगेले गोपाल तिवारी ट्विंकल हुण्डैत साहित्य पुरोहित सौरभ अग्निहोत्री अंकित चौबे गोलू चौबे मून चौबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालय के उपाचार्य और प्रकांड विद्वान डॉक्टर ओम प्रकाश शास्त्री ने किया

Hindi News / Photo Gallery / Lalitpur / जल्द बनेगा भव्य भगवान परशुराम का मंदिर, देखें फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.