scriptखतरे में ललितपुर: भावनी बांध का गेट खुला, 900 क्यूसेक पानी की रौद्र धारा बही | Lalitpur on Alert Bhavani Dam Gate Opened 900 Cusec Water Rushes Out | Patrika News
ललितपुर

खतरे में ललितपुर: भावनी बांध का गेट खुला, 900 क्यूसेक पानी की रौद्र धारा बही

रविवार की झमाझम बारिश ने ललितपुर के लोगों की नींद हराम कर दी है। भारी बारिश के बाद बांधों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। खासतौर पर बार क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित भावनी बांध की स्थिति चिंताजनक है। सोमवार को बांध का एक गेट खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई है।

ललितपुरJul 02, 2024 / 10:58 am

Ramnaresh Yadav

Lalitpur on Alert Bhavani Dam Gate Opened 900 Cusec Water Rushes Out

भावनी बांध का गेट खुला

Lalitpur News: रविवार को हुई भारी बारिश के बाद ललितपुर जिले के बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बार क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित भावनी बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। इसे देखते हुए सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बांध का एक गेट 20 सेंटीमीटर खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी।

अधिकारियों का कहना है

अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड प्रथम भागीरथ ने बताया कि बांध में पानी की मात्रा नियंत्रित करने और जलस्तर को खतरे के निशान से नीचे रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बांध के और गेट खोले जा सकते हैं और पानी की निकासी की मात्रा भी बढ़ाई जा सकती है।

स्थानीय लोगों की चिंता

इस बीच, बांध से पानी की निकासी को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता भी है। लोगों का कहना है कि इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ के पानी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।

Hindi News/ Lalitpur / खतरे में ललितपुर: भावनी बांध का गेट खुला, 900 क्यूसेक पानी की रौद्र धारा बही

ट्रेंडिंग वीडियो