scriptUP News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से 4 लोगों की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद | Lalitpur Due to rain 4 people died Farmer crops ruined | Patrika News
ललितपुर

UP News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से 4 लोगों की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद

सोनभद्र में शुक्रवार को भारी बारिश और ओले की वजह से 4 की मौत हो गई है। किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई है।

ललितपुरMar 18, 2023 / 02:02 pm

Sonali Kesarwani

Lalitpur news uttar pradesh

ओले की वजह से ललितपुर के किसानों की फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को आसमान से बारिश कहर बनकर बरसी। तेज बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आलू, गेहूं और सरसों किसानों को बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा है। बारिश ने उनकी उम्मीदों को धराशाई कर दिया है ।
4 लोग नदी में बहे
रामपुर बरकोनिया के ग्राम प्रधान ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोग पहाड़ी नदी घाघर में मछली मारने गए थे। इस दौरान तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। रात्रि में जब सभी लोग वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने उनके नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस लापता राजकुमारी(40 वर्ष), रीता(32वर्ष), राजपति(10 वर्ष), हीरावती(22वर्ष) की तलाश में जुट गए, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह चारों का शव कोन थाना क्षेत्र में चकरिया में बरामद हुआ।
Lalitpur News
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र में चकरिया में तीन महिलाओं और एक बच्चे का शव नदी के किनारे मिले हैं। पुलिस चकरिया में सोन नदी के आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, जिससे अन्य कोई शव अगर हो तो उसको बरामद किया जा सके।
किसान बोले- मदद करे सरकार
उधर, भारी बारिश और ओले की वजह से ललितपुर के किसानों की रबी की फसल बर्बाद हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया, “1 घंटे से ज्यादा ओलावृष्टि होने से फसल पूरी खराब हो गई है। किसान ऐसे ही कर्ज में हैं, इससे और ज्यादा हो गया है। हम सरकार से चाहते हैं कि वो हमारी कुछ मदद करें।” किसानो का कहना है की रबी की फसल पूरी तरह पक के तैयार हो गई थी। सारे किसान फसलों की कटाई और मढ़ाई में ही जुटे हुए थे। शुक्रवार सुबह से बादल छाए थे जिससे सारे किसान खेतों के काम निपटाने में लगे थे तभी दोपहर तेज बारिश और ओले की वजह से पूरी फसल बर्बाद हो गई।
Lalitpur News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से 4 लोगों की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद
एक लाख से अधिक हेक्टेयर की फसल बर्बाद
बारिश और ओले की वजह से करीब एक लाख हेक्टेयर से अधिक की फसल प्रभावित हुई है। जिले में कुल 153069 हेक्टेयर तक में गेहूं, 7084 हेक्टेयर में जौ, 16030 में चना, 22991 में मसूर, 5914 में सरसों की फसल की बुवाई हुई थी।
ललितपुर एसडीएम-तहसीलदार ने लिया फसल का जायजा
बारिश और ओले की वजह से बर्बाद हुई फसल का जायजा लेने जिले के एसडीएम संजय पांडेय और तहसीलदार अभिमन्यु कुमार पहुंचे। उन्होंने किसानों से फसल को लेकर बातचीत की और उन्हें सांत्वना भी दी।

Hindi News / Lalitpur / UP News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से 4 लोगों की मौत, किसानों की फसलें बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो