करोड़ों की है चल-अचल संपत्ति समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंग लीडर कैलाश यादव व उनके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। गैंग्सटर एक्ट की विवेचना कर रहे जांच अधिकारी ने जिला मजिस्ट्रेट के सामने अपनी जांच रिपोर्ट में सभी आरोपियों की चचल-अचल संपत्ति का ब्योरा पेश किया। सभी आरोपियों के पास करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति है। विवेचक के द्वारा यह पूरी संपत्ति इन सभी आरोपियों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अर्जित की है। कैलाश यादव, उनके भाई राजू यादव, बलवीर , हरी, भवानी आदि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
किसकी कितनी संपत्ति होगी कुर्क न्यायालय से पारित आदेश के अनुसार गैंग्स्टर के आरोपी राजू उर्फ राजेश यादव की 1,32,66,611, धमेन्द्र की 49,41,592, बलवीर यादव 54,50,000, कैलाश यादव 11,11,763, हरी सिंह की 10,52,000 और भवानी सिंह की 1,40,62,761 कुल 3,98,84,727 रु0 की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।