घर से निकल रहे हैं तो हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने ये ऐलान करते हुए किया सतर्क-
–चिन्हित की गईं स्कूल जाने व न जाने वाली किशोरियों में एनीमिया मुक्त करने के लिए कार्यवाही करने हेतु राज्य पोषण मिशन की महानिदेशक मोनिका एस. गर्ग ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी /प्रभारी अधिकारियों को एक पत्र जारी कर निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2019-20 में 8 जुलाई एवं 8 जनवरी को अभियान चलाकर 11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली व स्कूल जाने वाली किशोरियों की ऊंचाई एवं वजन की नाप की जाये तथा उन्हें ऊंचाई एवं वजन की माप के आधार पर हैल्थ कार्ड में बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की गणना कर किशोरियों को एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण के संबंध में सलाह दी जाए।
GOOD NEWS : हार्ट के मरीजों के लिए अच्छी खबर, नहीं करना पड़ेगा सर्जरी, कम पैसे में मिलेगा फायदा
किशोरियों को बताया जाए हीमोग्लोबिन का स्तर पत्र में यह लिखा गया है कि 8 जुलाई 2019 व 8 जनवरी 2020 को को 11-14 वर्ष की किशोरियों का वजन एवं ऊंचाई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा हीमोग्लोबिन की जांच सखी सहेली की सहायता से स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम उपकेंद्र पर कर उसका परिणाम स्कीम फॉर अडोलसेंट गर्ल के तहत बनाए गए किशोरी हेल्थ कार्ड में अंकित करे व।स्कूल जाने वाली 11-14 वर्ष की किशोरियों की संख्या कुल 67,045 है जिनमें से 48,279 किशोरियों की एनीमिया व बीएमआई की जांच की गयी | कुल 16,959 किशोरियों (35.13%) में एनीमिया पाया गया।