प्राइमरी व जूनियर परीक्षाओं के पूर्ण होने के साथ ही विद्यालय ने अनेक रोचक विषयों जैसे पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिव फूडिंग, ऑरिगेमी, वैदिक मैथ्स, म्यूजिक, पब्लिक स्पीकिंग, क्ले मॉडलिंग, आर्ट इंट्रीकेसी, रैपिंग आर्ट, टेबल मैनर्स, नेचर लाइफ, मेकिंग योर गार्डन, पर्सनल ग्रुमिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेस्ट मैनेजमेंट, सेव द एनवायरमेंट, मेक ए गिफ्ट फॉर पैरंट्स आदि पर आधारित समर कैंप भी प्रारंभ कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन कक्षाओं (Online Classes) के साथ-साथ विद्यालय में एक्सटेंपोर स्पीच कंपटीशन एवं आर्ट कंपटीशन आदि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी ऑनलाइन संपन्न कराई गई, जिसमें बच्चों ने घर बैठे ही अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय ने इस दौरान ऑनलाइन पैरेंट्स-टीचर मीटिंग भी अनेक बार सफलतापूर्वक संपन्न कराई है।