scriptLok sabha election result: इस प्रत्याशी के घर के बाहर जीत का जश्न, दोहराया जा रहा है इतिहास | Lok sabha election result Dhaurahra seat live update | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Lok sabha election result: इस प्रत्याशी के घर के बाहर जीत का जश्न, दोहराया जा रहा है इतिहास

धौरहरा लोकसभा सीट पर मतगणना को दौरान यह साफ हो गया है कि भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है।

लखीमपुर खेरीMay 23, 2019 / 04:11 pm

Abhishek Gupta

Celebration

Celebration

लखीमपुर. धौरहरा लोकसभा सीट पर मतगणना को दौरान यह साफ हो गया है कि भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। भाजपा की रेखा वर्मा अभी भी आगे हैं जिन्हें 313831 वोट मिले हैं। गठबंधन के प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी भाजपा प्रत्याशी को शुरुआती राउंड्स में टक्कर दे रहे थे, लेकिन अब अंतर बड़ा हो गया है। अरसद को 231835 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं कांग्रेस के जितिन प्रसाद को लगा है। जितिन 98429 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
जीत के देश शुरू हुआ जश्न-

रेखा वर्मा की जीत को देख उनके घर के बाहर जीत का जश्न देखा गया। समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर के बाद गाने गाते-बजाते नजर आए। आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव में भी भाजपा की रेखा वर्मा को जीत मिली थी। उन्हें 360357 वोट प्राप्त हुए थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीएसपी से प्रत्याशी दाउद अहमद को 125675 वोटों से हराया। 2014 में कुल 68.05 प्रतिशत वोट पड़े थे।
धौरहरा लोकसभा सीट-

भाजपा- 313831
गठबंधन-231835
कांग्रेस-98429

धौरहरा लोकसभा सीट
2008 में आई थी अस्तित्व में-

धौरहरा लोकसभा अस्तित्व् में 2008 में आई थी, यह लोकसभा क्षेत्र लखीमपुर खीरी और सीतापुर के क्षेत्र से अस्तित्वस में आई। धौरहरा से पहले सांसद कांग्रेस नेता जितेंद्र प्रसाद के पुत्र जितिन प्रसाद चुने गये थे। 2014 में यहां से सांसद रेखा वर्मा चुनी गईं।

कब और कितनी हुई वोटिंग-
धौरहरा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग हुई थी। जिस पर 64.23 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। इस सीट पर कुल 1644156 मतदाता है, जिसमें से 1055977 मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Lok sabha election result: इस प्रत्याशी के घर के बाहर जीत का जश्न, दोहराया जा रहा है इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो