scriptAyodhya Verdict: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान | Former MP over Jafar Ali Naqvi over Ayodhya SC verdict | Patrika News
लखीमपुर खेरी

Ayodhya Verdict: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान

सम्बन्धित पक्षों एवं सभी समुदायों से निवेदन करते हुए कहा कि भारत के संविधान में स्थापित सर्व धर्म सद्भाव व भाई चारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन चैन का वातावरण को बनाए रखें।

लखीमपुर खेरीNov 09, 2019 / 06:51 pm

Abhishek Gupta

Ayodhya Ram Mandir Decision पर टिकीं निगाहें, संत बोले- Supreme Court का फैसला होगा मंजूर

Ayodhya Ram Mandir Decision पर टिकीं निगाहें, संत बोले- Supreme Court का फैसला होगा मंजूर

लखीमपुर खीरी. अयोध्या मामले पर कांग्रेस के पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित पक्षों एवं सभी समुदायों से निवेदन करते हुए कहा कि भारत के संविधान में स्थापित सर्व धर्म सद्भाव व भाई चारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन चैन का वातावरण को बनाए रखें। हर भारतीय की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब देश की सदियों पुरानी परम्परा सम्मान और एकता की संस्कृति व परम्परा जीवित रखें।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में इस जगह बन सकती है मस्जिद, अयोध्या से है पांच किलोमीटर दूर

गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखें-

नकवी ने आगे कहा की जनपद लखीमपुर खीरी में अमन पसंद लोग हैं। आपसी भाईचारा कायम रहेगा और गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत और सम्मान करते हैं। यह निर्णय किसी भी पक्ष की जय पराजय नहीं उम्मीद है। यह फैसला फासलों को मिटाएगा। जनपद वासियों से अपील है कि हम उस भूमि के वासी हैं, जहां की गंगा जमुनी तहजीब व आपसी खूलूस की मिसाल है। पूरी दुनिया में दी जाती है। अपने पूर्वजों के संस्कार हमें भूलने नहीं है। आपसी मिल्लत से सबके साथ हर खुशी व दुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर हम चलते आए हैं और आगे भी पूरे जोशों खरोश के साथ मिल जुलकर रहना है। हम सभी का कर्तव्य है कि हमारी सदियों से चली आ रही मेल जोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए और हम सबको एक होकर भाई चारे व आपसी सौहार्द को मजबूत करना होगा। पुनः आप सभी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें और विधि व्यवस्था बनाए रखनें में सहयोग करें।
Congress

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Ayodhya Verdict: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो