scriptएंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ ADO पंचायत को पकड़ा | ADO Panchayat arrested by Vigilance team in Lakhimpur | Patrika News
लखीमपुर खेरी

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ ADO पंचायत को पकड़ा

एडीओ पंचायत की स्थानीय लोगों ने की शिकायत, विजिलेंस टीम ने रंगेहाथों पकड़ा।

लखीमपुर खेरीMar 22, 2024 / 08:52 am

Ritesh Singh

Anti-Corruption Team

Anti-Corruption Team

Lakhimpur ADO Panchayat: पचास हज़ार की रिश्वत लेते हुए ईसानगर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर खीरी थाना पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार शहर लखीमपुर के मोहल्ला कपूरथला निवासी शिव आशीष शरण श्रीवास्तव जिले के ईसानगर ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत थे, जिनके विरुद्ध जिले के थाना खमरिया के ग्राम मनदूर निवासी शिवकुमार मौर्य ने रिश्वत मांग कर परिवार रजिस्टर में नाम के कॉलम में खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र विजिलेंस टीम को दिया था।
यह भी पढ़ें

Transport Corporation Holi Alert : होली पर शत-प्रतिशत ‘on-road’ होंगी परिवहन निगम की बसें

इसके बाद निरीक्षक उदय राज निषाद के नेतृत्व में भ्रष्ट एडीओ पंचायत शिवाशीष शरण को कोतवाली सदर के मोहल्ला पटेल नगर स्थित शिव गैराज चौराहे से 50 हजार की नगदी रिश्वत के रूप में लेते हुए विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ ADO पंचायत को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो