scriptकुशीनगर में आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, युवती को खंभे से बांध कर लोगों ने पार कर दी हैवानियत की हदें | up crime: Love couple caught in objectionable condition, people crossed the limits of cruelty by tying the girl to a pillar | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, युवती को खंभे से बांध कर लोगों ने पार कर दी हैवानियत की हदें

up crime: यूपी के कुशीनगर में गांव के बाहर एक प्रेमी जोड़े को लागों ने पकड़ा। जिसके बाद युवक और युवती को खंभे से बांध कर उनके साथ बर्बरता करते हुए हैवानियत की हदें पार कर डाली।

कुशीनगरOct 29, 2024 / 05:15 pm

Krishna Rai

up news
up crime: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में थाना कसिया क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में प्रेमी युगल को लोगों ने आपत्तिजनक हाल में पकड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के साथ खूब बर्बरता की। युवक और युवती को खंभे से बांध दिया। युवक को लोगों ने जमकर पीटा। लोगों का मन इतने से नहीं भरा तो उन्होंने युवती को भला बुरा कहते हुए उसके बाल तक काट दिए। मामले में युवती की मां की ओर से की गई ‌शिकायत के आधार पर पुलिस से एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों द्वारा प्रेमी जोड़े को पकडऩे के बाद उन्हें बांध कर पीटने और युवती के साथ हैवानियत करने का मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में आपत्तिजनक हाल में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, युवती को खंभे से बांध कर लोगों ने पार कर दी हैवानियत की हदें

ट्रेंडिंग वीडियो