scriptSalman Khan को जान से मारने चाहते थे Lawrence Bishnoi के शार्प शूटर्स, UP से है बड़ा कनेक्शन | Salman Khan attack by Lawrence Bishnoi shooters big connection from UP | Patrika News
कुशीनगर

Salman Khan को जान से मारने चाहते थे Lawrence Bishnoi के शार्प शूटर्स, UP से है बड़ा कनेक्शन

Salman Khan News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एक्टर सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने सलमान खान को मारने का प्लान बनाया था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था।

कुशीनगरOct 17, 2024 / 11:18 am

Sanjana Singh

Lawrence Bishnoi Salman Khan

Lawrence Bishnoi Salman Khan

Lawrence Bishnoi Salman Khan: महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद एक्टर सलमान खान चर्चा का विषय बने हुए है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें सलमान खान का जिक्र था। अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। न सिर्फ बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शूटर यूपी से ताल्लुक रखते हैं, बल्कि कुछ महीने पहले सलमान खान पर हमला करने वाले 4 शूटरों में से 2 यूपी के थे। 
दरअसल, जून 2024 में चार शूटर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर की रेकी कर रहे थे। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि ये चारों शूटर पनवेल में अभिनेता की कार पर हमले की साजिश रच रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का यूपी कनेक्शन भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

छठ में घर जाते समय खो या फट जाए टिकट तो लगेगा जुर्माना? जानें क्या कहते हैं रेलवे के नियम

आरोपियों का यूपी कनेक्शन

पुलिस ने सलमान खान पर हमला करने के आरोप में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके नाम हैं, जिशान झकरुल हसन उर्फ जावेद खान, दूसरे आरोपी का नाम वस्पी मेहमूद खान उर्फ वसीम चिकना है, तीसरे शूटर का नाम गौरव विनाश भाटिया उर्फ नहायीं संदीप है और चौथे आरोपी की नाम धनंजय उर्फ अजय कश्यप हैं। इनमें से जिशान झकरुल और धनंजय दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिशान झकरुल (25 वर्ष) यूपी के बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील का रहने वाला बताया जा रहा है तो धनंजय कुशीनगर के थाना गोसावी का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

17 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा, इस दिन को लेकर योगी सरकार का बड़ा आदेश जारी

जिगाना पिस्टल से करना चाहते थे सलमान खान की हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी उस पिस्टल से सलमान खान को मारने की तैयारी में थे, जिस जिगाना पिस्टल से सिद्दू मूसेवाला को बिश्नोई गैंग ने मारा था। पूछताछ में पता चला कि शूटरों ने सलमान खान को मारने की तैयारी के लिए फार्म हाउस, आने जाने का रास्ता, पनवेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में मीटिंग भी की थी। 
Lawrence Bishnoi Gang

Hindi News / Kushinagar / Salman Khan को जान से मारने चाहते थे Lawrence Bishnoi के शार्प शूटर्स, UP से है बड़ा कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो