दरअसल, जून 2024 में चार शूटर बॉलीवुड अभिनेता
सलमान खान के घर की रेकी कर रहे थे। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि ये चारों शूटर पनवेल में अभिनेता की कार पर हमले की साजिश रच रहे थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों का यूपी कनेक्शन भी सामने आया है।
आरोपियों का यूपी कनेक्शन
पुलिस ने सलमान खान पर हमला करने के आरोप में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके नाम हैं, जिशान झकरुल हसन उर्फ जावेद खान, दूसरे आरोपी का नाम वस्पी मेहमूद खान उर्फ वसीम चिकना है, तीसरे शूटर का नाम गौरव विनाश भाटिया उर्फ नहायीं संदीप है और चौथे आरोपी की नाम धनंजय उर्फ अजय कश्यप हैं। इनमें से जिशान झकरुल और धनंजय दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिशान झकरुल (25 वर्ष) यूपी के बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील का रहने वाला बताया जा रहा है तो धनंजय
कुशीनगर के थाना गोसावी का रहने वाला है।
जिगाना पिस्टल से करना चाहते थे सलमान खान की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आरोपी उस पिस्टल से सलमान खान को मारने की तैयारी में थे, जिस जिगाना पिस्टल से सिद्दू मूसेवाला को बिश्नोई गैंग ने मारा था। पूछताछ में पता चला कि शूटरों ने सलमान खान को मारने की तैयारी के लिए फार्म हाउस, आने जाने का रास्ता, पनवेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में मीटिंग भी की थी।