दिल्ली-कोलकाता के लिए सात दिन मिलेगी फ्लाइट स्पाइस जेट कंपनी ने 26 नवंबर से कुशीनगर दिल्ली की उड़ान शुरू कर दी थी। शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन यह उड़ान चलती थी। स्पाइस जेट का 78 सीटर प्लेन यात्रियों के लिए चलता था। फिर यात्रियों की डिमांड पर कुशीनगर दिल्ली की उड़ान छह दिन कर दी गई। और 78 सीटर की जगह पर 90 सीटर विमान उड़ान भरने लगी। अब नए रुट के लिए स्पाइस जेट ने कोलकाता की उड़ान 27 मार्च से शुरू की है। अब दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट सात दिन चलेगी।
कुशीनगर में उड़ान का टाइम दिल्ली से प्लाइट संख्या एसजी 2951 दोपहर 1.40 बजे से चलकर 3.5 बजे कुशीनगर पहुंचेगी। कुशीनगर से फ्लाइट संख्या एसजी 2988 दिन के 3.25 बजे से चलकर दिल्ली दिन के 4.55 बजे पहुंचेगी। कोलकाता से प्लाइट संख्या एसजी 4038 दिन के 1.35 बजे चलकर कुशीनगर 3.20 बजे पहुंचेगी, फिर कुशीनगर से फ्लाइट संख्या एसजी 4039 दिन के 3.40 बजे से कुशीनगर से चलकर 5.15 पर कोलकाता पहुंचेगी।
कोलकाता उड़ान का शेड्यूल जारी कुशीनगर एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि, कोलकाता की उड़ान शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब दिल्ली और कोलकाता की उड़ान सप्ताह में सातों दिन होगी।
गोरखपुर से वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान शीघ्र क्षेत्रीय उड़ान योजना में गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए मार्च से उड़ान शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। शेड्यूल जारी होते ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। बरेली के लिए मई से उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। गोरखपुर से अभी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज के लिए रोजाना 11 विमान उड़ान भर रहे हैं।