scriptअन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश , 45 पशुओं का रेस्क्यू | Patrika News
कुशीनगर

अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश , 45 पशुओं का रेस्क्यू

कुशीनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब टीम ने पशु तस्करों के अंतरप्रदेशीय गैंग का पर्दाफाश किया। ये तस्कर कई प्रदेशों में अपना जाल बिछा रखे थे। SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह कारवाई हुई।

कुशीनगरNov 18, 2024 / 11:19 pm

anoop shukla

सोमवार को कुशीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया। थाना कसया क्षेत्र स्थित कुशीनगर चौकी पुलिस ने एक डीसीएम वाहन में लादकर वध हेतु ले जा रहे 45 पशुओं के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों के पास से 12 भैंस और 33 पड़वा बरामद की गईं। पुलिस के मुताबिक, यह सभी पशु निर्दयता पूर्वक डीसीएम वाहन में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिहार और हिमाचल प्रदेश के निवासी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

SP महराजगंज ने घुघली थाने का किया निरीक्षण, आम जन को त्वरित न्याय देने का दिया निर्देश

SP कुशीनगर के निर्देश पर चल रहा है अभियान

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में और सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे पशु तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने डीसीएम वाहन संख्या एचपी 93 ए 6276 को जांच के दौरान पकड़ा, जिसमें 45 पशु क्रूरता पूर्वक लाए गए थे।पशु तस्करों की पहचान आसिफ पुत्र सर्फु निवासी मड़ीयाहीं थाना सरधान – मेरठ वही मोहम्मद फिरोज पुत्र स्व0 मोहम्मद तस्लिम निवासी ब्रम्हपुरा मेहदी हसन चौक थाना ब्रम्हपुरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार और मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद पीरू निवासी कमरूद्दीन नगर थाना सरधाना मेरठ व ओंकार पुत्र रूपलाल निवासी कुंडलू थाना नालागढ़ जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश और विशाल पुत्र देशराज निवासी छम्बभुजास थाना स्वारघाट जनपद बिलासपुर हिमांचल प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, एसआई गौरव कुमार शुक्ल (चौकी प्रभारी कुशीनगर), एसआई सुजीत कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल साहिल यादव और कांस्टेबल शिव बिलास मिश्र की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Kushinagar / अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश , 45 पशुओं का रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो