SP कुशीनगर के निर्देश पर चल रहा है अभियान
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में और सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे पशु तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने डीसीएम वाहन संख्या एचपी 93 ए 6276 को जांच के दौरान पकड़ा, जिसमें 45 पशु क्रूरता पूर्वक लाए गए थे।पशु तस्करों की पहचान आसिफ पुत्र सर्फु निवासी मड़ीयाहीं थाना सरधान – मेरठ वही मोहम्मद फिरोज पुत्र स्व0 मोहम्मद तस्लिम निवासी ब्रम्हपुरा मेहदी हसन चौक थाना ब्रम्हपुरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार और मोहम्मद इकबाल पुत्र मोहम्मद पीरू निवासी कमरूद्दीन नगर थाना सरधाना मेरठ व ओंकार पुत्र रूपलाल निवासी कुंडलू थाना नालागढ़ जनपद सोलन हिमांचल प्रदेश और विशाल पुत्र देशराज निवासी छम्बभुजास थाना स्वारघाट जनपद बिलासपुर हिमांचल प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, एसआई गौरव कुमार शुक्ल (चौकी प्रभारी कुशीनगर), एसआई सुजीत कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल साहिल यादव और कांस्टेबल शिव बिलास मिश्र की अहम भूमिका रही।