जानकारी के अनुसार खामियाद में गत 18 फरवरी की रात में हुई हत्या में उसकी पत्नी पर ही प्रारम्भ से ही शक था कि उसने ही अपने पति का अपहरण करवाकर हत्या करवाई। गिरफ्तार की गई महिला ने अपने पति की हत्या की वारदात में शामिल होना स्वीकार कर लिया। इससे पहले इसी मामले में दो जनों को आंध्रपेदश से गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी महीराम विश्नोई ने अपनी टीम के साथ इस मामले में कार्रवाई की और मृतक की पत्नी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया।
19 फरवरी को खामियाद निवासी किशोर बावरी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि रात करीब साढे दस बजे उसे अपने भाई प्रेमाराम को कुछ लोगों ने ढाणी से अपहरण करके ले जाने की सूचना मिली। इसके बाद वहां जाने पर एक गाड़ी से हत्यारों ने प्रेमाराम के शव को एक स्कूल के पास फेंका, जिसे उसने देखा। भाई प्रेमाराम को मृत अवस्था में देखने पर उसके शरीर से सारे कपड़े उतारे जा चुके थे और उसके हाथ-पैर तोडे़ हुए थे।
रिपोर्ट में बताया कि इस घटना से दो दिन पहले उसकी मां को प्रेमाराम के विदेश बैठे साले तेजाराम ने फोन पर धमकी दी थी। पुलिस ने सूचनाओं के संकलन और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की। दो आरोपियों को आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार करने के बाद मृतक की पत्नी संतोषदेवी को भी गिरफ्तार किया।