scriptहाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगेः बिरला | Will make Hadoti the leading center of Green, White and Blue Revolutio | Patrika News
कोटा

हाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगेः बिरला

. कृषि महोत्सव में एक ही छत के नीचे फसल उत्पादन से लेकर प्रोसेसिंग की मिली जानकारी
. घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बावजूद हाड़ौतीभर से बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

कोटाJan 24, 2023 / 10:21 pm

Ranjeet singh solanki

हाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगेः बिरला

हाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगेः बिरला

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा में मंगलवार को कृषि महोत्सव के रूप में हाड़ौती भर के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बनाने की बड़ी शुरुआत हुई। कृषि महोत्सव का शुभारंभ करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि हम भारत में हाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगे। हम चाहते हैं कि हाड़ौती का किसान फसल और दुग्ध का उत्पादन करे, मछली पालन करें, फिर प्रसंस्करण और वैल्यू एडीशन के माध्यम अच्छी आय प्राप्त करें। इसके लिए हम किसानों के साथ खड़े हैं। हम किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बीज पहुंचाएंगे, नई तकनीक पहुंचाएंगे, हर वह जानकारी पहुंचाएंगे, जो उन्हें कम भूमि और कम लागत पर अधिक उत्पादन और अधिक आय प्राप्त करने के लिए समर्थ बनाए। यह हमारा सपना है, जो आज नहीं तो कल जरूर पूरा होगा। मंगलवार को घना कोहरा तथा कड़ाके की सर्दी के बावजूद हाड़ौतीभर से भारी तादाद में किसान महोत्सव में पहुंचे। किसानों को एक ही छत के नीचे फसल उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण की जानकारी मिली। महोत्सव बुधवार को भी जारी रहेगा।
किसान का बेटा दुकान पर नहीं, खेत पर काम करें

बिरला का पूरा जोर नवाचारों और तकनीक के माध्यम से किसानों को आधुनिक खेती से जोड़कर उनके सशक्तीकरण पर नजर आया। जब तक किसानों की आय नहीं बढ़ेगी, देश में आर्थिक परिवर्तन नहीं होगा। किसान इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। अनेक परेशानियों के चलते किसान का बेटा शहर की ओर पलायन कर रहा है। हमें यह स्थिति दूर करनी है। हम चाहते हैं कि तकनीक और नवाचार से कृषि में वह ताकत उत्पन्न करें कि किसान का बेटा दुकान पर नहीं, बल्कि खेत पर काम करे। यह मेरा सपना है और इसे सच करने के लिए मुझे किसानों की ऊर्जा और उनका सहयोग मिल रहा है।
हर विधानसभा क्षेत्र में बाटेंगे एक लाख फलदार पौधे
बिरला ने कहा कि पहले भी उन्होंने सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में किसानों को उन्नत किस्म के एक लाख पौधे वितरित किए थे। इन पौधों का लाभ किसानों को मिल रहा है। अब उनका लक्ष्य कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख फलदार पौधे वितरित किए जाएं। किसान जब फसल के साथ नीबू, अमरूद, आंवला, बेर और अन्य फलदार पौधे लगाएगा, तो इससे उसकी आमदनी और बढ़ेगी।
दुनिया की थाली तक पहुंच रहा राजस्थान के मिलेट्स का स्वाद

कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों को समर्पित है। पीएम मोदी की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इस प्रस्ताव का 72 देशों ने समर्थन किया है। दुनिया में मिलेट्स के एक्सपोर्ट का फायदा राजस्थान सहित देशभर में मोटे अनाज का उत्पादन करने वाले हमारे किसानों को मिलेगा।
नई तकनीक के साथ खेती में आगे बढ़ रहा प्रदेश : कटारिया
कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि देश दुनिया में खेती व पशुपालन में हो रहे नवचार की जानकारी कृषि महोत्सव में मिलेगी। किसानों को ताकत देने का काम केन्द्र व राज्य सरकार कर रहे हैं। इसका अधिक से अधिक लाभ किसानों को जागरूकता के साथ उठाना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बार कृषि का अलग से बजट प्रस्तुत कर किसानों की आय बढ़ाने तथा आधुनिक कृषि यंत्रों व खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान आधारित योजनाएं शुरू की है।

हर पंचायत में खोलेंगे गोदामः आंजना
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि कृषि व सहकारिता विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को सहकारिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिए जीएसएस के माध्यम से गोदाम भी बनाए जाएंगे। सहकारी समितियों से समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी।
मंच पर यह रहे मौजूद
भाजपा नेता हीरालाल नागर, लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता, भाजपा शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, देहात अध्यक्ष मुकुट नागर, बूंदी के जिलाध्यक्ष छीतर लाल व केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / हाड़ौती को हरित, श्वेत और नील क्रांति का अग्रणी केंद्र बनाएंगेः बिरला

ट्रेंडिंग वीडियो