scriptपढ़ाई में अच्छा था, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया | Was good in studies, then why did you take such a step | Patrika News
कोटा

पढ़ाई में अच्छा था, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया

सिद्धार्थ पढ़ाई में काफी अच्छा था, स्वयं ही पढऩे कोटा आया था। चार दिन पहले ही फोन पर पढ़ाई को लेकर चर्चा हुई थी। उस समय उसने कहा था कि आईएम ओके, मैं कम्फर्ट हूं।

कोटाNov 28, 2022 / 05:11 pm

Kamlesh Sharma

kota.jpg

कोटा। सिद्धार्थ पढ़ाई में काफी अच्छा था, स्वयं ही पढऩे कोटा आया था। चार दिन पहले ही फोन पर पढ़ाई को लेकर चर्चा हुई थी। उस समय उसने कहा था कि आईएम ओके, मैं कम्फर्ट हूं।

शनिवार को उसकी मौत की सूचना मिली। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और कहते कहते पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक सिद्धार्थ रावत के पिता मदन सिंह फफक कर रोने लग गए। मृतक के पिता उत्तराखण्ड निवासी मदन सिंह व रिश्तेदारों के कोटा पहुंचने पर रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें

नशे में धुत कैंटर चालक ने बाइक सवार को कुचला, एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया

पोस्टमार्टम के बाहर मदन सिंह ने कहा कि बेटे से 23 नवम्बर को ही बात हुई थी तो उसने कहा कि वह कोटा में बिल्कुल ठीक है। पढ़ाई को लेकर भी चर्चा हुई थी उसने सब कुछ ठीक बताया। उसकी बातों से भी नहीं लगा कि वह परेशान है।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसाः रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, चाची व भतीजे की मौत

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह सिद्धार्थ को फोन लगाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया। मकान मालिक ने कमरे के रोशनदान से अंदर देखा तो सिद्धार्थ संदिग्ध अवस्था मृत पाए जाने पर पुलिस को सूचना दी। सिद्धार्थ एकलौता बेटा था, एक छोटी बहन है, जो अभी दसवीं में पढ़ रही है। पोस्टर्माटम के बाद परिजन शव लेकर उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गए।

Hindi News / Kota / पढ़ाई में अच्छा था, फिर ऐसा कदम क्यों उठाया

ट्रेंडिंग वीडियो