scriptWalk O Run 2018: हार्टवाइज ने किया स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड का ऐलान, ऐसे करें आवेदन | Walk O Run: Sport Person Of The Year Award by Heart Wise Group Kota | Patrika News
कोटा

Walk O Run 2018: हार्टवाइज ने किया स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड का ऐलान, ऐसे करें आवेदन

कोटा. शहर को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हार्टवाइज ग्रुप की ओर से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

कोटाFeb 19, 2018 / 10:29 pm

abhishek jain

Walk O Run 2018
कोटा.

शहर को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए हार्टवाइज ग्रुप की ओर से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। हाफ मैराथन वॉक-ओ-रन-2018 का आयोजन किया जा रहा है। वहीं खेल क्षेत्र में कोटा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया जा रहा है। वॉक-ओ-रन के तहत ‘स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर’ अवार्ड की घोषणा की गई है।
ग्रुप संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि इसके लिए शहर के खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कोटा को खेल क्षेत्र में ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान रखने वाले स्पोट्र्स मैन इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद योगदान के आधार पर ही खिलाडिय़ों का सम्मान किया जाएगा। किसी एक खिलाड़ी को स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर चुना जाएगा। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

19 फरवरी को भारत में एक महान योद्धा जन्में थे, जानिए उनकी जीवन गाथा



डॉ. गोयल ने बताया कि खिलाड़ी हार्टवाइज पर मेल कर सकते हैं या अपनी उपलब्धियों को साधारण कागज पर लिखकर उम्मेद क्लब में जमा करवा सकते हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागियों के योगदान पर कमेटी विचार करेगी और इसके बाद 25 फरवरी को वॉक-ओ-रन के दौरान स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर तथा अन्य सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों में ट्रॉफी, गिफ्ट, नकद पुरस्कार होंगे।
यह भी पढ़ें

Patrika Sting: राजस्थान की नं. 1 पुलिस की निगरानी को लगा बट्टा, कोटा की इस टापरी में दिन-रात चलता है लाखों का सट्टा



7 अन्तरराष्ट्रीय धावक आएंगे
उन्होंने बताया कि वॉक-ओ-रन के प्रति शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वॉक-ओ-रन में 6 साल से लेकर 84 साल तक के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 7 अन्तरराष्ट्रीय धावक भी हाफ मैराथन में दौडऩे के लिए कोटा आ रहे हैं। इसके अलावा अब तक 2 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शहर के बाहर से इस दौड़ में शामिल होने के लिए कोटा आ रहे हैं।

Hindi News / Kota / Walk O Run 2018: हार्टवाइज ने किया स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड का ऐलान, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो