19 फरवरी को भारत में एक महान योद्धा जन्में थे, जानिए उनकी जीवन गाथा
डॉ. गोयल ने बताया कि खिलाड़ी हार्टवाइज पर मेल कर सकते हैं या अपनी उपलब्धियों को साधारण कागज पर लिखकर उम्मेद क्लब में जमा करवा सकते हैं। सभी इच्छुक प्रतिभागियों के योगदान पर कमेटी विचार करेगी और इसके बाद 25 फरवरी को वॉक-ओ-रन के दौरान स्पोट्र्स पर्सन ऑफ द ईयर तथा अन्य सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों में ट्रॉफी, गिफ्ट, नकद पुरस्कार होंगे।
Patrika Sting: राजस्थान की नं. 1 पुलिस की निगरानी को लगा बट्टा, कोटा की इस टापरी में दिन-रात चलता है लाखों का सट्टा
7 अन्तरराष्ट्रीय धावक आएंगे
उन्होंने बताया कि वॉक-ओ-रन के प्रति शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वॉक-ओ-रन में 6 साल से लेकर 84 साल तक के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। 7 अन्तरराष्ट्रीय धावक भी हाफ मैराथन में दौडऩे के लिए कोटा आ रहे हैं। इसके अलावा अब तक 2 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसमें पांच सौ से अधिक प्रतिभागी शहर के बाहर से इस दौड़ में शामिल होने के लिए कोटा आ रहे हैं।