scriptरंजिश को लेकर युवक पर फायर | Vigyannagar police station area case in Kota | Patrika News
कोटा

रंजिश को लेकर युवक पर फायर

विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार युवकों ने सैलून पर खड़े एक युवक पर पिस्टल से फायर कर दिया। निशाना चूकने से युवक बाल-बाल बच गया। गोली दुकान के अंदर दीवार में जा घुसी।

कोटाAug 22, 2021 / 10:37 pm

Haboo Lal Sharma

कोटा में विज्ञाननगर थाना क्षेत्र  में  फायरिंग

रंजिश को लेकर युवक पर फायर

कोटा. विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर बाइक सवार युवकों ने सैलून पर खड़े एक युवक पर पिस्टल से फायर कर दिया। निशाना चूकने से युवक बाल-बाल बच गया। गोली दुकान के अंदर दीवार में जा घुसी। फायरिंग की घटना के बाद आस-पास अफरा- तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जांच अधिकारी एएसआई धर्मराज सिंह ने बताया कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी विजय सक्सेना दोस्त अमन नरवाल के साथ विज्ञान नगर मुक्तिधाम के निकट अंधरी पुलिया के पास सैलून पर कटिंग कराने आया था। दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइकों पर सवार होकर बिट्टू, अरमान, हुसैन, अमन लाला व आसिफ आए। अमन लाला ने पिस्टल से विजय सक्सेना को मारने की नीयत से फायर कर दिया। निशाना चूकने से विजय बच गया और गोली दुकान के अंदर दीवार में जा घुसी। फायर करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
जांच अधिकारी ने बताया कि पीडि़त व आरोपियों के बीच पहले भी उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज है। पीडि़त विजय सक्सेना व उसके साथियों ने दो माह पहले मल्टीमेटल के पास आरोपियों से मारपीट की थी। इसी रंजीश को लेकर आरोपियों ने विजय को मारने की नियत से फायरिंग की। थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं।

Hindi News / Kota / रंजिश को लेकर युवक पर फायर

ट्रेंडिंग वीडियो