कोटा

Video Viral: पुलिस ने युवक को लाठियों से पीटा, कारण पूछने पर दी धमकी

Social Media Viral Video: उद्योग नगर थाने के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक के पैरों पर ताबड़तोड़ लाठियों से वार करते नजर आ रहे हैं।

कोटाJun 21, 2023 / 09:51 am

Nupur Sharma

कोटा। Social Media Viral Video: उद्योग नगर थाने के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक युवक के पैरों पर ताबड़तोड़ लाठियों से वार करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में युवक अपना कसूर पूछता नजर आ रहा है और पुलिस कर्मी उसे धमकाते हुए पीटते दिख रहे हैं। पुलिस की गाड़ी में बिठाने ले जाते समय भी पुलिस का जवान युवक के पैरों पर लाठी बरसाता रहा। जमानत के बाद पीड़ित युवक ने पत्रिका को अपनी पीड़ा बताते कहा कि मामूली बहसबाजी की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके साथ यह बर्ताव किया। पुलिस के खौफ से युवक के परिजन घर के ताला लगा कहीं चले गए। पीड़ित प्रेमनगर तृतीय निवासी राजसिंह आमेरा ने बताया कि एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई थी। शिकायत के बाद 17 जून को दो पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ पकड़े और एक पुलिसकर्मी राजसिंह के पैरों पर लाठी से पिटाई करने लगा। पुलिसकर्मियों ने कहा कि तेरे खिलाफ बंधी मांगने की शिकायत है। 18 जून को कोर्ट में पेश कर फिर थाने में बंद कर दिया। 19 जून को कोर्ट में पेश करने ले जाते समय पुलिसकर्मियों ने धमकाया कि कोर्ट में पिटाई के बारे में कुछ बोला तो तुझे हिस्ट्रीशीटर बना देंगे।


यह भी पढ़ें

10 दिन के अंदर राजस्थान में दस्तक देगा मानसून, बिपरजॉय तूफानी बारिश ने ली छह की जान

आरोपी दुकान में चाकू लेकर घुस गया और दुकानदार से शराब के पैसे मांग रहा था। शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे पकड़े गई तो मकान की छत पर जाकर पत्थर फेंकने लगा। उसे पकड़ कर लाने लगे तो धक्का- मुक्की करने लगा। इस दौरान एक दो डंडे मार दिए होंगे।- मनोज सिकरवार, थानाधिकारी

Hindi News / Kota / Video Viral: पुलिस ने युवक को लाठियों से पीटा, कारण पूछने पर दी धमकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.