कैथून थाने के हैडकांस्टेबल इमरान ने बताया कि भानुप्रताप सिंह, मुकेश मीणा, चक्रवीरसिंह हाड़ा व दीपेन्द्र सिंह हाड़ा कार से रविवार रात जगन्नाथपुरा से खाना खाकर सीमलिया की तरफ गए थे। वहां से वापस आते समय हाइवे पर ताथेड़ पुलिया से नीचे उतरते समय रात सवा 12 बजे करीब उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से चारों गंभीर घायल हो गए।
परीक्षा के पेपर लेकर जा रहे प्रधानाचार्य का अपहरण, 3 थानों की पुलिस ने छुड़वाया
हादसे में बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के राजपूत मोहल्ला निवासी भानुप्रताप सिंह और कोटा के रंगपुर क्षेत्र स्थित प्रताप कॉलाेनी निवासी मुकेश मीणा की मौत हो गई। जबकि बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के लेसरदा निवासी चक्रवीर सिंह हाड़ा व कोटा के चन्द्रेसल निवासी दीपेन्द्र सिंह हाड़ा गंभीर घायल हैं। उनका तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।