scriptट्रेन का टिकट कै‍ंसिल कराना है तो करें बस एक एसएमएस | Train ticket will be canceled by SMS | Patrika News
कोटा

ट्रेन का टिकट कै‍ंसिल कराना है तो करें बस एक एसएमएस

यात्री अपनी सुविधा के लिए ट्रेन लेट होने पर एक एसएमएस कर टिकट रद्द करा सकते हैं।

कोटाNov 21, 2017 / 12:10 pm

ritu shrivastav

Fog, Kota-Jaipur-Kota Passenger, Kota Patna Express, Train late, passenger hassles, inconvenience to passengers,Train Time Table, National Train Inquiry System, Kota Junction, Passenger, Kota Junction, Indian Railway, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Tren Late, Disadvantages, Kota Junction, Train ticket canceled, SMS Facility

कोटा स्टेशन

ट्रेनों के घंटों विलम्ब होने या यात्रा स्थगित होने पर यात्री मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी टिकट निरस्त करा सकते हैं। इस समय कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। पहले इसे प्रायोगिक तौर पर लागू किया गया था, सफल होने के बाद यह सेवा प्रभावी हो गई, लेकिन ज्यादातर यात्रियों को जानकारी नहीं होने के कारण वो लाभ नहीं ले पा रहे। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सभी मंडलों में यात्रियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। यात्री एक एसएमएस भेजकर सभी प्रकार की यात्रा टिकट रद्द करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

करोड़ों के सरकारी निर्माणों पर मंडरा रहा बजरी की कालाबाजारी का संकट

एसएमएस से मिलेगी जानकारी

इसके अलावा यात्री अपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी रद्द करके आरक्षण कार्यालय से रिंफ ड राशि प्राप्त कर सकते हैं। एसएमएस के द्वारा टिकट रद्द करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर टिकट बनवाते समय दर्ज करवाना होगा। एसएमएस द्वारा टिकट रद्द होने पर यात्री को एसएमएस के माध्यम से ही रिफंड राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। यात्री को अपना मूल यात्रा टिकट आरक्षण कार्यालय के काउंटर पर निर्धारित धन वापसी समय सीमा के अंदर प्रस्तुत करना होगा और यात्री रिफंड ले सकेगा। पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि एसएमएस से यात्री कन्फ र्म टिकट के अलावा आरएसी और प्रतीक्षा सूची का टिकट भी निर्धारित समय सीमा में रद्द कर सकता है।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया

ध्यान दें: इस खबर को पढ़ने के बाद ट्रेन से सफर करना छाेड़ देंगे आप

एेसे निरस्त होगा टिकट

यात्री को अपने टिकट एसएमएस के माध्यम से रद्द करने के लिए अपना पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर को 139 पर निम्न प्रकार से एसएमएस करना होगा। CANCEL
उदाहरण cancel 2303529769 12420। यात्री के मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें एक ओटीपी दिया जाएगा। यात्री को ये ओटीपी निम्न प्रकार से 139 में एसएमएस करना होगा OTP< OTP NUMBER> उदाहरण OTP 123456। इसके उपरांत यात्री को उसके टिकट रद्द होने और रिफंड की जाने वाली राशि का मैसेज प्राप्त होगा। यात्री अपनी मूल टिकट को निर्धारित समय सीमा के अंदर आरक्षण कार्यालय में प्रस्तुत कर रिफंड ले सकता है।

Hindi News / Kota / ट्रेन का टिकट कै‍ंसिल कराना है तो करें बस एक एसएमएस

ट्रेंडिंग वीडियो