निर्वाचन विभाग के अनुसार कोई कर्मचारी पत्नी की बीमारी का तो किसी ने परिवार में शादी होने के कारण ड्यूटी निरस्त करने की अर्जी लगाई है। ड्यूटी निरस्त करवाने के लिए कर्मचारी सिफारिशी फोन भी करवा रहे हैं। इससे निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अब सख्त हो गए हैं। बीमारी का प्रार्थना पत्र लगाने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर गिरेगी गाज
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लगाए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन प्रकोष्ठ ने बताया कि चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए पीठासीन अधिकारीए पीओ प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान 71 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के लिए अंतिम अवसर देते हुए 4 व 5 अप्रेल को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
शराब की दुकान में गांजा पी रहे बदमाशों ने दुकानदार को मारे चाकू, सीने में उतरा खंजर, हालात नाजुक
अंतिम अवसर के प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। चुनाव ड्यूटी में लगे 76 कार्मिकों ने शारीरिक रूप से रोगग्रस्त बताया है, जिनकी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर चिकित्सकों के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।