भावना के पति लोकेश मीणा, जिला परिषद कोटा में लेखाधिकारी है। उनके 2 साल 8 महीने की बेटी है। परिवार सहित सूरजपोल गेट के पास एक रेजीडेंसी में रहते है। घटना गुमानपुरा थाना इलाके की है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस ने बताया कि भावना का खुद का जन्मदिन तीन दिन बाद आने वाला था। परिवार के लोग खुशी से इसे मनाने की तैयारी कर रहे थे। कल दोपहर बाद जब भावना घर लौटी थीं तो उनके पति किसी काम से बाहर गए थे। घर में ढाई साल की बेटी ही उस समय थी।
भावना के पिता स्कूल में प्रिंसिपल थे और वे जून महीने की आखिरी तारीख को रिटायर हुए थे। भावना लॉ कॉलेज में अपने साथियों और स्टाफ को मिठाई खिलाने के लिए गुरुवार को आई थीं और मिठाई भी लाई थीं। कॉलेज में दोपहर बाद लाइट चली गई थी और टीचर एवं छात्र घर लौट रहे थे। भावन भी चली गई थी। शाम करीब पांच बजे के बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ। बताया जा रहा है कि उनका दिल सिर्फ पंद्रह फीसदी ही काम कर रहा था। कोरोना के बाद हार्ट की कार्यक्षमता काफी प्रभावित हुई थी।