scriptमहिला संरपच व ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | The case of Mandana gram panchayat of Kota district | Patrika News
कोटा

महिला संरपच व ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बूंदी एसीबी टीम ने रविवार को ग्राम पंचायत मंडाना के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को कृषि भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोटाSep 06, 2020 / 06:14 pm

Haboo Lal Sharma

बूंदी एसीबी की टीम की कैद में सरपंच बबली मीणा (गोले में)

महिला संरपच व ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा. बूंदी एसीबी टीम ने रविवार को ग्राम पंचायत मंडाना के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को कृषि भूमि को औद्योगिक उपयोग के लिए अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें
आधा दर्जन कॉलोनियों में नहीं उतरा बारिश का पानी


एसीबी पुलिस उप अधक्षक बूंदी तरूणकांत सोमानी ने बताया कि फरियादी राजेन्द्र कुमार गोचर ने एसीबी टीम को बताया कि ग्राम पंचायत मण्डाना की सरपंच बबली मीणा व ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद जैन उसकी कृषि भूमि को औद्योगिक प्रयोजनार्थ अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहे है। एसीबी टीम ने 2 सितम्बर को सत्यापन के दौरान आरोपी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने 25 हजार रुपए में सौदा तय किया। फरियादी ने मौके पर ही महावीर प्रसाद जैन को 5 हजार रुपए दे दिए। शेष राशि 20 हजार रविवार को ग्राम विकास अधिकारी को कोटा स्थित अपने आवास पर रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सरंपच बबली मीणा को भी एसीबी की दूसरी टीम ने राउण्डअप कर लिया।

Hindi News / Kota / महिला संरपच व ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो