एसीबी पुलिस उप अधक्षक बूंदी तरूणकांत सोमानी ने बताया कि फरियादी राजेन्द्र कुमार गोचर ने एसीबी टीम को बताया कि ग्राम पंचायत मण्डाना की सरपंच बबली मीणा व ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद जैन उसकी कृषि भूमि को औद्योगिक प्रयोजनार्थ अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में रिश्वत मांग रहे है। एसीबी टीम ने 2 सितम्बर को सत्यापन के दौरान आरोपी सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने 25 हजार रुपए में सौदा तय किया। फरियादी ने मौके पर ही महावीर प्रसाद जैन को 5 हजार रुपए दे दिए। शेष राशि 20 हजार रविवार को ग्राम विकास अधिकारी को कोटा स्थित अपने आवास पर रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सरंपच बबली मीणा को भी एसीबी की दूसरी टीम ने राउण्डअप कर लिया।