scriptतेजस राजधानी एक्सप्रेस की लोकप्रियता का एक साल पूरा | Tejas Coach Rajdhani Express completes one year of popularity | Patrika News
कोटा

तेजस राजधानी एक्सप्रेस की लोकप्रियता का एक साल पूरा

नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल राजधानी एक्सप्रेस में तेजस कोचों से यात्रियों को ज्यादा आराम देने के अनुभव का एक साल पूरा हो गया है। ज्यादा अच्छी खूबियों के साथ चमकीले सुनहरे रंग के कोचों की सुविधा मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में 19 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी।

कोटाJul 17, 2022 / 11:59 pm

Jaggo Singh Dhaker

raj.jpeg
कोटा. नई दिल्ली-मुंबई सेन्ट्रल राजधानी एक्सप्रेस में तेजस कोचों से यात्रियों को ज्यादा आराम देने के अनुभव का एक साल पूरा हो गया है। ज्यादा अच्छी खूबियों के साथ चमकीले सुनहरे रंग के कोचों की सुविधा मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में 19 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी। इन कोचों के लगने के बाद यह ट्रेन और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गई। समय रहते यात्रा प्लान करने वाले यात्री इस ट्रेन को पहली प्राथमिकता पर रख रहे हैं। यह ट्रेंड एक सर्वे में सामने आया है। दीपावली पर कोटा आने के लिए गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेन्ट्रल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 21, 22 और 23 अक्टूबर 2022 को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। दीपावली में तीन माह से ज्यादा का समय है फिर लोगों ने एडवांस में ही इस ट्रेन की सभी बर्थों को बुक कर लिया है। तेजस टाइप स्लीपर कोच का निर्माण मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में किया गया है। इस तरह के कोच धीरे-धीरे भारतीय रेल नेटवर्क की प्रीमियम लंबी दूरी की ट्रेनों की जगह ले लेने की प्रक्रिया में हैं। यह जीएसएम नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ प्रदान की गई यात्री सूचना और कोच कम्प्यूटिंग यूनिट (पीआईसीसीयू) से लैस है, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है। पीआईसीसीयू डब्ल्यूएसपी, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, टॉयलेट गंध सेंसर, पैनिक स्विच और आग का पता लगाने और अलार्म सिस्टम के साथ एकीकृत अन्य वस्तुओं, वायु गुणवत्ता और चोक फिल्टर सेंसर और ऊर्जा मीटर का डेटा रिकॉर्ड करता है। प्रत्येक कोच में छह कैमरे लगे हैं, जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं। कोचों में ऑटोमैटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम हैं। पेंट्री और पावर कार में आग लगने का पता चलने पर स्वचालित अग्नि शमन प्रणाली शुरू जाती है। बेहतर फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर स्वच्छता की स्थिति प्रदान करता है और प्रति फ्लश पानी भी बचाता है। आराम और सवारी की गुणवत्ता में सुधार के लिए बोगियों में एयर स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है। ऐसी कई खासियत के कारण यह ट्रेन लोकप्रिय है।

Hindi News / Kota / तेजस राजधानी एक्सप्रेस की लोकप्रियता का एक साल पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो