हर पल हादसे का अंदेशा
जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि कॉलेज में हर पल हादसे का अंदेशा बना हुआ है, लेकिन कॉलेज प्रशासन व अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
कोटा जिला प्रशासन ने एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए 400 छात्रों की परीक्षा के लिए महाविद्यालय को सेंटर बनाया है। इस असुरक्षित इमारत में बैठकर वे परीक्षा देंगे। बाद में कॉलेज मरम्मत को लेकर प्राचार्य को आयुक्तालय एवं जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
सेमिनार हॉल में जड़ा ताला
कॉलेज में सेमिनार हॉल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। हादसे की आशंका को देखते हुए सेमिनार हॉल पर ताला जड़ दिया है।
पत्रिका भी उठा चुका है मामला
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए गत 21 जुलाई को यहां ‘चेतावनी’ हाल ए कॉमर्स कॉलेज : छज्जे झूले, प्लास्टर गिरा, एंगल बाहर झांक रहे, बांस-बल्लियों का सहारा, मरम्मत की दरकार शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर चेता चुका है।