scriptचंबल योद्धा अरूंधती ने बजाया यूक्रेन में कोटा का डंका, अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में उनकी राह पर | State Level Taekwondo Competition in Kota | Patrika News
कोटा

चंबल योद्धा अरूंधती ने बजाया यूक्रेन में कोटा का डंका, अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में उनकी राह पर

कोटा. 16 व 17 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ सब जूनियर जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन। विजेताओं को मैडल पहनाए गए।

कोटाDec 18, 2017 / 07:38 pm

abhishek jain

ताइक्वांडो प्रतियोगिता
कोटा .

चम्बल योद्धा कोटा की अरूंधती चौधरी ने यूक्रेन में 14 से 16 दिसम्बर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी चम्बल का लोहा मनवा दिया। उन्होंने शनिवार को हुए फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड अपने नाम कर लिया।
इसके बाद अब 16 व 17 दिसम्बर को आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ सब जूनियर जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाने के साथ सम्पन्न हुआ। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस शेखावत ने बताया कि समापन समारोह में डा.रामा राव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोजपुरी,शेलेन्द्र ऋषि, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, फुटबॉल प्रशिक्षक मीनू सोलंकी, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अब्दुल वहीद ने सभी विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाए। एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद रईस ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाडी जयपुर में 23 से 25 दिसम्बर के बीच आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वांडों प्रतियोगिता में कोटा का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये खिलाड़ी भी अरूंधती की राह पर हैं।
यह भी पढ़ें

Health Tips: जानिए कैंसर, दिल व पेट की बीमारी, मोटापे, हाईब्लड प्रेशर, डायबिटीज से बचाव के टिप्स


ये रहे विजेता
बालिका वर्ग….. 16 किग्रा भार वर्ग में शिवि जैन गोल्ड मैडल। 18 किग्रा भार वर्ग में नव्या शर्मा गोल्ड, यशस्वी पलाया सिल्वर। 20 किग्रा भार वर्ग में कनक ठाकुर गोल्ड, यश्वी लालवानी सिल्वर । 22 किग्रा भार वर्ग में राधिका गोचर गोल्ड, मौसन जेसवानी सिल्वर। 24 किग्रा भारवर्ग में वंशिका सैनी गोल्ड, युविका चौधरी सिल्वर। 26 किग्रा में तनिषा गोल्ड, कशिश सक्सेना सिल्वर। 29 किग्रा में अधिश्री गोल्ड, तोषाली तंवर सिल्वर। 32 किग्रा में खुशी गुर्जर गोल्ड, अक्शी जैन सिल्वर। 35 किग्रा में आयुषी सिसौदिया गोल्ड, नीलम सिल्वर। 38 किग्रा में दिव्यांशी गोल्ड, वेदिका अजमेरा सिल्वर। 41 किग्रा में तन्नु बेरवा गोल्ड, अन्नदिता शर्मा सिल्वर।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर की सड़कें कमरतोड़, जवानी में देती हैं ऐसा दर्द की बुढ़ापा लगे झूठ

बालक वग….. 16 किग्रा में भावेश शर्मा गोल्ड, 21 किग्रा में आर्यन गोल्ड, लक्ष्य छाबडा सिल्वर। 23 किग्रा में रेहान गोल्ड, रोनित सैनी सिल्वर, 25 किग्रा में आर्यन अब्बासी गोल्ड, नवीन मेघवाल सिल्वर। 27 किग्रा में नकुल गोल्ड, इन्द्रजीत सिल्वर। 29 किग्रा में अलफीज खान गोल्ड, युवराज सिल्वर। 32 किग्रा में मोहित स्वामी गोल्ड, राजकुमार राठौर सिल्वर, 35 किग्रा में प्रांकुर गोल्ड, लक्ष्य गुर्जर सिल्वर। 38 किग्रा में राज मेहरा गोल्ड, रिशब शर्मा सिल्वर। 41 किग्रा में रूद्राक्ष मेवाडा गोल्ड, जय वेष्णव सिल्वर। 44 किग्रा में लक्की यादव गोल्ड, योगेश गुर्जर सिल्वर। 50 किग्रा में उदय महावर गोल्ड, विनायक मीणा ने सिल्वर मैडल प्राप्त किये। इनके अलावा प्रत्येक भार वर्ग में ब्रांज मैडल भी दिए गए। इसके साथ ही पुमसे प्रतियोगिता का भी आयोजन कर विजेता खिलाडियों को मैडल प्रदान किए गए।

Hindi News / Kota / चंबल योद्धा अरूंधती ने बजाया यूक्रेन में कोटा का डंका, अब ये खिलाड़ी ताइक्वांडो में उनकी राह पर

ट्रेंडिंग वीडियो