तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से संकीर्तन परिक्रमा शुरू हुई। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । जिस रास्ते से ठाकुर जी की परिक्रमा निकली, लोगों ने स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए। कहीं फूलों की वर्षा की गई। कहीं प्रसाद के रूप में मेवा, मिष्ठान,पेठा, कचोरी, फल वितरित किए गए।
हर कोई ठाकुर जी के रंग में रंगा नजर आया। जगह-जगह राधा कृष्ण की झांकियां सजाई गई। श्रद्धालु राधा कृष्ण के संग नृत्य करते दिखे। संकीर्तन परिक्रमा में दर्जनों झांकियां व भजन मंडलियां शामिल थी। इन भजन मंडलियों के कलाकारों ने बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा…, मेरो गुम बाजू बंद बृज की होरी में….आज बिरज में होरी रे रसिया सरीखे भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पहले राधा कृष्ण मंदिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जयपुर से आए कथा व्यास आशीष व्यास, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन मडिया व मंदिर समिति के पदाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल दामोदर मारू, गिरधर बढेरा, आनंद राठी समेत अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में शंखनाद के साथ हरी झंडी दिखाकर कीर्तन परिक्रमा को रवाना किया।
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
भजनों की रसधार के बीच श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए। आज शाम सपने में आए… होली खेल गिरधर गोपाल से….बांस की बंसुरिया पे घणो इतरावे… जैसे भजन गूंजते रहे और श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर नृत्य करते रहे।
होली की रंगत इस दौरान हर कोई भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था । लोगों ने ठाकुर जी के संग होली खेलने में कसर नहीं छोड़ी। भजन व जयकारों के बीच श्रद्धालु फूलों से होली खेलते होली नजर आए। कहीं एक दूसरे को गुलाल मलते दिखे।
50 से अधिक स्थानों पर मंच सजाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
1 लाख से ज्यादा लोगों की रही भागीदारी
50 क्विंटल से ज्यादा फल बांटे गए
5 क्विंटल से ज्यादा खीर, छाछ, कोल्ड ड्रिंक, जूस पिलाया
20 से ज्यादा जगहों पर जल सेवा की गई