scriptspecial train : रक्षाबंधन पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, कोटा से इंदौर तक यात्रियों को मिलेगी राहत | special ta This special train will run on Rakshabandhan, passengers will get relief from Kota to Indore | Patrika News
कोटा

special train : रक्षाबंधन पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, कोटा से इंदौर तक यात्रियों को मिलेगी राहत

कोटा. रक्षाबंधन पर महिलाओं समेत यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन के संचालन से कोटा से लेकर इंदौर तक के यात्रियों को राहत मिलेगी।रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी संख्या 04411 ओर 04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य […]

कोटाAug 08, 2024 / 12:24 pm

Mukesh

special train

राखी स्पेशल ट्रेन

कोटा. रक्षाबंधन पर महिलाओं समेत यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन के संचालन से कोटा से लेकर इंदौर तक के यात्रियों को राहत मिलेगी।रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी संख्या 04411 ओर 04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
स्पेशल ट्रेन में होंगे 21 कोच -इस स्पेशल गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा रेल मंडल के भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी।
यह रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 04412, हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411, इंदौर से 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
गाड़ी का ठहराव स्टेशन

स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में हजरत निजामुद्दीन-इंदौर के मध्य मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रूकेगी।

Hindi News / Kota / special train : रक्षाबंधन पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, कोटा से इंदौर तक यात्रियों को मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो