scriptजेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी | Sisters did not tie rakhi to the prisoners in Kota Central Jail | Patrika News
कोटा

जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

रक्षाबंधन पर्व पर इस बार केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाई। जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कैदियों से मुलाकात बंद कर रखी है।

कोटाAug 22, 2021 / 10:56 pm

Haboo Lal Sharma

बहनों की वीडियोकॉल से बातचीत करवाई गई

जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

कोटा. रक्षाबंधन पर्व पर इस बार केन्द्रीय कारागृह में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाई। जेल प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कैदियों से मुलाकात बंद कर रखी है। जेल प्रशासन ने जिन बहनों की रिक्वेस्ट आई उन बहनों की जेल में बंद भाईयों से वीडियोकॉल पर बात करवाई।
यह भी पढ़ें
रंजिश को लेकर युवक पर फायर


जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कोरोना के चलते जेल में कैदियों से परिजनों की मुलाकात अभी बंद कर रखी है। रक्षाबंधन पर बहनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहले ही सूचित कर दिया था कि बहनें जेल में इस बार राखी नहीं बांध पाएगी। जो पहले जेल के बाहर आकर राखी देगी उन्हें उनके भाइयों तक जेल में पहुंचा दिया जाएगा और वीडियो कॉल पर बात भी करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 39 बहनों की रिक्वेस्ट आने पर उनकी वीडियों कॉल से जेल में बंद भाईयों से बातचीत करवाई गई और जेल के बाहर आकर जिन बहनों ने राखियां दी उन राखियों को उनके भाइयों के हाथों में बांध दी गई।

Hindi News / Kota / जेल में कैदियों को बहनें नहीं बांध पाई राखी

ट्रेंडिंग वीडियो