इनको मिलेगा लाभ योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए कक्षा छठी से 9 वीं तक के उन विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो टिकट संग्रहण व इनके बारे में जिज्ञासु होने के साथ पढ़ाई में भी अच्छे हों और डाक टिकटों के संग्रहण का शौक भी रखते हों। छात्र के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थी 55 प्रतिशत अंक के साथ योजना के लिए नामांकन करवा सकेंगे।
देशभर से चुनेंगे योजना के तहत देशभर से 920 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विभाग के विभिन्न सर्किलों से 40-40 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए चुने जाएंगे। छात्र को हर माह 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से एक साल तक 6 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। एेसे करेंगे चयन- पहले नामांकन करवाए जाएंगे। फिर सर्किलवार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। सर्किल स्तर पर बनने वाली समिति छात्रों द्वारा प्रस्तुत संग्रहण का मूल्यांकन करेगी।
प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू कोटा के वरिष्ठ डाक अधीक्षक हनीफ खान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टिकट संग्रहण में रुचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की है। तय प्रक्रिया के तहत ही छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया जाएगा।