राजस्थान पुलिस ने भाजपा की महिला विधायक का किया ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं
सीए स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप पुलिस कर्मियों के बच्चे के लिए छात्रवृत्ति के लिए राजस्थान पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर फार्म उपलब्ध है। जरूरी दस्तावेजों के साथ 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है, लेकिन छात्रवृति के लिए आवेदन वही बच्चे कर सकते हैं, जो स्कूल और कॉलेज के रेग्युलर कोर्स स्टूडेंट हों। हालांकि स्वयंपाठी और पत्राचार के जरिए पढ़ाई कर रहे बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस हितकारी निधि के तहत मिलने वाली इस स्कॉलरशिप का लाभ सीए के छात्रों को नहीं मिल सकेगा।
दशहरा मेले के पार्किंग संचालक की चाकू मारकर हत्या, मुफ्तखोरी की आदत बनी हत्या की वजह
छात्रवृति की योग्यता पुलिस हितकारी निधि के जरिए पुलिस कर्मियों के बच्चों को मिलने वाली यह स्कॉलरशिप योग्यता के आधार पर दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं बच्चों को मिल सकेगा जिन्होंने पिछली कक्षा में निर्धारित अंक हासिल किए होंगे। लड़कों के लिए यह न्यूनतम अंक 62 प्रतिशत और लड़कियों के लिए 55 प्रतिशत तय किए गए हैं। इससे कम अंक हासिल करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं मिल सकेगी। इसके साथ ही यह भी जरूरी होगा कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले बच्चे के पुलिसकर्मी परिजनों को पुलिस हितकारी निधि में चंदा भी नियमित जमा हुआ हो।
मौत के कुएं में भी पलता है प्यार…
कोर्स के मुताबिक स्कॉलरशिप है तय पुलिस कर्मियों के बच्चों को पुलिस हितकारी निधि के अधिकतम 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी बच्चों को सालाना 20 हजार रुपए ही मिलें। महकमे के आला अधिकारियों ने पाठ्यक्रमों के अनुसार स्कॉलरशिप तय की है। इसके मुताबिक 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले बच्चों को सालना 2,500, बीए, बीएससी, बीकॉम करने के लिए सालाना 6,000 और स्नातकोत्तर एवं एमफिल की पढ़ाई करने के लिए भी 6,000 सालना छात्रवृति दी जाएगी।
राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया जब पुलिस के साथ खड़े हुए तो ऐसे भागे
कोटा के जनप्रतिनिधिमैरिट का मिलेगा फायदा बोर्ड परीक्षा की मैरिट में आने वाले छात्रों को राजस्थान पुलिस हितकारी निधि से विशेष छात्रवृति भी दी जाएगी। योजना के मुताबिक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर दस हजार रुपए और स्टेट मैरिट की टॉप-10 सूची में शामिल होने पर 20,000 भी दिए जाएंगे। जबकि 85 से 90 प्रतिशत अंक लाने पर 5 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं आठवीं या नवीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक होने पर बच्चों को 7,500 रुपए दिए जाएंगे। जबकि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में जगह बनाने वाले बच्चों को 20,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
शर्मसार हुआ राजस्थान, मां-बाप ने नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा गाड़ा, हुई मौत
पाठ्यक्रमों के मुताबिक स्कॉलरशिप पुलिस हितकारी निधि के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप को पाठ्यक्रमों के अनुसार स्लैब तैयार किए गए हैं। जो इस तरह हैं6000 रुपए की छात्रवृतिः- मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एलएलबी (टीडीसी), एमएससी इन बायो इनफॉर्मेटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एंड कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन बायो टेक, माइक्रो बायोलॉजी और बायो कैमिस्ट्री, बीएड,बीपीएड,पीजी डिप्लोमा, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बीएससी इन बायो इंफोर्मेटिक, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉटिकल साइंस एंड आईटी, बीएसटीसी,एएनएम,आईटीआई, एलएसए (लाइव स्टॉक असिस्टेंट), पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बी. फार्मा, बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीओटी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीसीए, बीबीए, जीएनएम, डी फार्मा, डिप्लोमा आर्क और एमएससी बायोटेक और माइक्रो बायोलॉजी एंड बायो कैमिस्ट्री