scriptराजस्थान के पुलिस कर्मियों को मिला दिवाली का बंपर तोहफा, मुफ्त में पढ़ सकेंगे बच्चे | Scholarship for children of policemen in Rajasthan | Patrika News
कोटा

राजस्थान के पुलिस कर्मियों को मिला दिवाली का बंपर तोहफा, मुफ्त में पढ़ सकेंगे बच्चे

राजस्थान पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए इस दिवाली अच्छी खबर है। बच्चों को 20 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप का तोहफा मिलेगा।

कोटाOct 16, 2017 / 12:14 pm

​Vineet singh

Rahjasthan Police, Rahjasthan Police fund, Rahjasthan Police hitkari nidhi, Scholarship for children of policemen, policemen children Scholarship, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News,

Scholarship for children of policemen in Rajasthan

राजस्थान के पुलिस महकमे ने अपने कर्मचारियों के बच्चों को इस दिवाली पर खुशियों की सौगात दी है। पुलिस हितकारी निधि के जरिए इन बच्चों को पढ़ाई के लिए सालाना 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिल सकेगी। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो योजना की घोषणा के साथ ही महकमे ने पुलिसकर्मियों को बच्चों से आवेदन भी मांग लिए हैं। इस योजना की खासियत यह है कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को स्कूल एज्युकेशन से लेकर कॉलेज तक ही नहीं टेक्नीकल एज्युकेशन इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीएड, बीपीएड सहित तमाम कोर्स करने के लिए आर्थिक मदद मिल सकेगी। हालांकि प्राईवेट और डिस्टेंड मोड में पढ़ाई करने वाले बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस ने भाजपा की महिला विधायक का किया ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं


सीए स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप

पुलिस कर्मियों के बच्चे के लिए छात्रवृत्ति के लिए राजस्थान पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर फार्म उपलब्ध है। जरूरी दस्तावेजों के साथ 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है, लेकिन छात्रवृति के लिए आवेदन वही बच्चे कर सकते हैं, जो स्कूल और कॉलेज के रेग्युलर कोर्स स्टूडेंट हों। हालांकि स्वयंपाठी और पत्राचार के जरिए पढ़ाई कर रहे बच्चों को इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस हितकारी निधि के तहत मिलने वाली इस स्कॉलरशिप का लाभ सीए के छात्रों को नहीं मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें

दशहरा मेले के पार्किंग संचालक की चाकू मारकर हत्या, मुफ्तखोरी की आदत बनी हत्या की वजह


छात्रवृति की योग्यता

पुलिस हितकारी निधि के जरिए पुलिस कर्मियों के बच्चों को मिलने वाली यह स्कॉलरशिप योग्यता के आधार पर दी जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं बच्चों को मिल सकेगा जिन्होंने पिछली कक्षा में निर्धारित अंक हासिल किए होंगे। लड़कों के लिए यह न्यूनतम अंक 62 प्रतिशत और लड़कियों के लिए 55 प्रतिशत तय किए गए हैं। इससे कम अंक हासिल करने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं मिल सकेगी। इसके साथ ही यह भी जरूरी होगा कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले बच्चे के पुलिसकर्मी परिजनों को पुलिस हितकारी निधि में चंदा भी नियमित जमा हुआ हो।
यह भी पढ़ें

मौत के कुएं में भी पलता है प्यार…


कोर्स के मुताबिक स्कॉलरशिप है तय

पुलिस कर्मियों के बच्चों को पुलिस हितकारी निधि के अधिकतम 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी बच्चों को सालाना 20 हजार रुपए ही मिलें। महकमे के आला अधिकारियों ने पाठ्यक्रमों के अनुसार स्कॉलरशिप तय की है। इसके मुताबिक 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले बच्चों को सालना 2,500, बीए, बीएससी, बीकॉम करने के लिए सालाना 6,000 और स्नातकोत्तर एवं एमफिल की पढ़ाई करने के लिए भी 6,000 सालना छात्रवृति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के गृह मंत्री कटारिया जब पुलिस के साथ खड़े हुए तो ऐसे भागे

कोटा के जनप्रतिनिधि

मैरिट का मिलेगा फायदा

बोर्ड परीक्षा की मैरिट में आने वाले छात्रों को राजस्थान पुलिस हितकारी निधि से विशेष छात्रवृति भी दी जाएगी। योजना के मुताबिक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर दस हजार रुपए और स्टेट मैरिट की टॉप-10 सूची में शामिल होने पर 20,000 भी दिए जाएंगे। जबकि 85 से 90 प्रतिशत अंक लाने पर 5 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं आठवीं या नवीं कक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक होने पर बच्चों को 7,500 रुपए दिए जाएंगे। जबकि किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में जगह बनाने वाले बच्चों को 20,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

शर्मसार हुआ राजस्थान, मां-बाप ने नवजात बच्ची को गड्ढे में जिंदा गाड़ा, हुई मौत

पाठ्यक्रमों के मुताबिक स्कॉलरशिप

पुलिस हितकारी निधि के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिप को पाठ्यक्रमों के अनुसार स्लैब तैयार किए गए हैं। जो इस तरह हैं
6000 रुपए की छात्रवृतिः- मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट, एलएलबी (टीडीसी), एमएससी इन बायो इनफॉर्मेटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एंड कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन बायो टेक, माइक्रो बायोलॉजी और बायो कैमिस्ट्री, बीएड,बीपीएड,पीजी डिप्लोमा, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बीएससी इन बायो इंफोर्मेटिक, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉटिकल साइंस एंड आईटी, बीएसटीसी,एएनएम,आईटीआई, एलएसए (लाइव स्टॉक असिस्टेंट), पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बी. फार्मा, बीएससी नर्सिंग, बीपीटी, बीओटी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीसीए, बीबीए, जीएनएम, डी फार्मा, डिप्लोमा आर्क और एमएससी बायोटेक और माइक्रो बायोलॉजी एंड बायो कैमिस्ट्री
10 से 20 हजार की स्कॉलरशिपः- बीएएमएस,बीएचएमएस, बीवी साइंस और बीडीएस एंड आईसीडब्ल्यूए करने वाले छात्रों को दस हजार रुपए सालाना स्कालरशिप मिलेगी। वहीं तकनीकी, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र जैसे आईआईटी, आईआईएम, एआईआईएमएस, एसपीए, एनएसडी, आईआईएससी, एनएलयू, एनआईएफटी एमबीबीएस,बीटेक, बीई, बी.आर्क, एमबीए, मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन और बेचलर ऑफ लॉ (इंटीग्रेटेड) इंस्टीट्यूट के छात्रों को सालाना 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी।

Hindi News / Kota / राजस्थान के पुलिस कर्मियों को मिला दिवाली का बंपर तोहफा, मुफ्त में पढ़ सकेंगे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो